-छत और अन्य मरम्मत कार्यों के लिए 30 हजार रुपये की स्वीकृति दी
-स्कूल के बच्चों को खेल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए
बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बुधवार को झालम स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का दौरा किया। उन्होंने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर बातचीत की और उनके स्वास्थ्य की जांच के तहत नाखून भी देखे। बच्चों ने खुशी-खुशी दोनों हाथ बढ़ाकर अपने नाखून दिखाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि बच्चों के नाखून समय-समय पर काटे जाते हैं।
कलेक्टर ने बच्चों से उनके नाम पूछे और उनसे गिनती व अंग्रेजी के अक्षर (ABCD) सुनने के बाद उनकी सराहना की। उन्होंने आंगनवाड़ी की रसोई का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता जांची। आंगनवाड़ी केंद्र की छत और अन्य मरम्मत कार्यों के लिए 30 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
-कलेक्टर पास के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे
इसके बाद कलेक्टर पास के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पहली, दूसरी और तीसरी कक्षा के बच्चों से हिंदी और गणित के प्रश्न पूछे। बच्चों को पढ़ाई में मेहनत करने की प्रेरणा दी। बच्चों की मांग पर खेल सामग्री, जैसे कूदने की रस्सी और बैट-बॉल उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
दौरान, एक बच्ची, कुटकुट, ने तुरंत गणित के सवाल हल कर अपनी योग्यता साबित की। उसने ब्लैकबोर्ड पर अपना और अपने पिता का नाम लिखकर दिखाया, जिससे कलेक्टर प्रभावित हुए। इस दौरान बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने शिक्षकों को भी बच्चों की सर्वांगीण शिक्षा पर ध्यान देने को कहा। इस मौके पर अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे सहित महिला बाल विकास के अधिकारी उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.