रायपुर। रायपुर विशाखापत्तनम राष्ट्रीय मार्ग आगामी कुछ दिनों में खुल जाएगा। इसी तरह भारत माला के अनेक मार्ग यहां बन रहे है। इसी तरह रायपुर से लखनादौन तक 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) तीन अलग-अलग रूट पर इसका सर्वे करा रहा है। 300 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे के रायपुर से बालाघाट होते हुए लखनादौन तक जाने की संभावना है। सर्वे रिपोर्ट दिल्ली भेजने के बाद योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।
इस एक्सप्रेसवे को लखनादौन-छपारा-सिवनी-
बालाघाट-रजेगांव मार्ग से निकाली जाएगी। प्राथमिकता सबसे छोटे और कम प्रभावित रूट को दी जाएगी, जिसमें जंगल और निजी जमीन का अधिग्रहण कम हो। निर्माण कार्य पांच वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है।
यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-विशाखापट्टनम को जोड़ने वाले मौजूदा हाईवे से जुड़ेगा, जिससे रायपुर और लखनादौन के बीच यात्रा का समय घटकर 8 घंटे से 5 घंटे हो जाएगा। इससे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के व्यापार और आवागमन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
6-लेन वाले इस प्रोजेक्ट पर 15,000 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। फिलहाल रायपुर से लखनादौन जाने के लिए 340 किमी लंबा कवर्धा-चिल्फी-मंडला मार्ग उपयोग होता है, जिसमें करीब 8 घंटे लगते हैं। एक्सप्रेसवे बनने पर यह सफर तेज और सुगम हो जाएगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।