दुर्ग। परगना ढीमर समाज के भवन में विधायक निधि से अतिरिक्त कक्ष बनेगा। इसके लिए विधायक गजेन्द्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने भूमिपूजन किया। सामाजिक भवन में नया कक्ष बनने से आयोजन और बैठक के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। विधायक गजेन्द्र से समाज के नागरिकों ने वार्ड भ्रमण के दौरान मांग किये जो अब जल्द पूरी हो जाएगी। इस दौरान उपस्थितजनों को विधायक गजेन्द्र ने समाज के विकास और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने जानकारी दिए।
बड़ी संख्या में उपस्थित सामाजिकगण को सम्बोधित करते हुए विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की समाज का भवन उनके आर्थिक, सामाजिक एवं जनचेतना का केन्द्र होता है। भवन में शादी ब्याह, सामाजिक एवं सुख दुख के सभी प्रकार के आयोजन होंगे। उन्होंने समाज के वरिष्ठजनों से अपील किये की समय समय समाज के सभी वर्ग के साथ बैठक कर समाज के लोगों के संवार्गीन विकास और प्रगति के लिए चर्चा भवन उपयोगी साबित होगा। उन्होंने समाज के युवक युवतियों से शिक्षा के क्षेत्र आगे बढ़ने प्रेरित किये। सार्वजनिक आयोजन में ढीमर समाज द्वारा नशापान पर प्रतिबंध लगाने की प्रशंसा किये।
इस दौरान पार्षद नरेंद्र बंजारे, संजय कोहले, भोला महोबिया, दीपक साहू, दासु ढीमर, राजकुमार सार्वा, जगमोहन ढीमर, कमलेश फेकर, पुरुषोत्तम, अनिकेत यादव, शुभम साहू, रमेश श्रीवास्तव, दीपक सहित बड़ी संख्या में सामाजिकगण उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।