दुर्ग। आज गुरु नानकदेव जी के 555वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर शहर के महापौर धीरज बाकलीवाल ने गुरुद्वारे में पहुंचकर माथा टेका और श्रद्धालुओं के साथ इस पवित्र दिन की खुशियां साझा कीं। साथ में पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा फतेह सिंह भाटिया, एम.आई.सी. प्रभारी संजय कोहले, पार्षद प्रकाश जोशी और अनूप वर्मा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के जितेंद्र सिंह , सुखदेव सिंह, सिकंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, हरमीत सिंह, इंदर पाल सिंह भाटिया और सतबीर सिंह सहित गुरुद्वारा समिति के अन्य सदस्य भी शामिल हुए।
महापौर बाकलीवाल ने गुरुद्वारे में संगत के साथ अरदास में भाग लेकर गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का स्मरण किया गया। इसके बाद सभी गणमान्य व्यक्तियों ने पवित्र लंगर में भाग लिया और संगत के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने संबोधन में कहा, "गुरु नानक देव जी ने समाज को एकता, समानता और सेवा का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं आज भी हमें प्रेम, भाईचारे और सहनशीलता का मार्ग दिखाती हैं। यह पर्व हमें उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है।"
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन का आनंद लिया और गुरुद्वारे में एक विशेष आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया। गुरुद्वारा प्रबंधन ने सभी श्रद्धालुओं और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को उनके आगमन और इस पावन अवसर को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.