बलरामपुर । कोतवाली थाना में स्वास्थ्यकर्मी गुरुचंद मंडल की मौत के मामले में शुक्रवार को फिर से बवाल हुआ है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मृतक का अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को विरोध करते हुए पत्थरबाजी कर दी। इस हिंसा में एडिशनल एसपी निमिशा पांडे को भी चोट लगी है । बता दें कि गुरुवार दोपहर को बलरामपुर के कोतवाली थाना के बाथरूम में एनएचएम के कर्मचारी गुरुचंद मंडल की फ ांसी के फं दे पर लटकी लाश मिली थी। इस हादसे की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और मृतक के परिजनों ने रात में कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा खड़ा किया। सैकड़ों लोगों की भीड़ ने थाने में पथराव कर दिया, वहीं परिसर में खड़ी गाडिय़ों में भी तोडफ़ ोड़ कर दी थी। वहीं शुक्रवार को दूसरे दिन भी मृतक गुरूचंद मंडल के अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.