"नशामुक्ति" विषय पर कार्यशाला आयोजित..
दुर्ग। 18 से 22 अक्टूबर 2024 तक भारती विश्वविद्यालय पुलगांव दुर्ग में राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस जम्बूरी -2024 का आयोजन किया गया | शिविर में राज्य भर के जूनियर रेडक्रॉस के 1500 सदस्यों ने हिस्सा लिया। इसी तारतम्य में दुर्ग जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा 19 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से शिविर में "नशामुक्ति" विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमे विषय विशेषज्ञ के रूप में अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ अखिल विश्व गायत्री परिवार दुर्ग-भिलाई को भी आमंत्रित किया गया।
शिविर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी, डॉ प्रमोद गुप्ता के साथ गायत्री परिवार के प्रतिनिधि के रूप दिव्य भारत युवा संघ के प्रांतीय संयोजक डॉ. पी.एल साव एवं डॉ. योगेन्द्र कुमार सम्मिलित हुए। गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान पर प्रकाश डालते हुए डॉ. साव ने बताया कि नशे के गिरफ्त मे बच्चे, युवा व मजदूर वर्ग प्रायः फसते है । आज का युवा फैशन, देखा-सीखी, रील लाइफ और गलत संगति के कारण नशे के गिरफ्त मे फ़स जाता है। उन्होंने कहा कि नशे का दलदल ऐसा दलदल है जिसमे फसने के बाद निकलना बहुत ही मुश्किल होता है।
जरुरी है कि आज का युवा समझदार बने और नशे के जाल में फसे ही ना और यदि फंस गया हो तो एक ही रास्ता है उसे छोड़ने का और वो है संकल्प शक्ति। गायत्री मंत्र जाप, योग, ध्यान द्वारा नशा रुपी राक्षस से बचा जा सकता है। शिविर में संजय देशमुख, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व अन्य समाजिक संस्था के साथ 500 से अधिक रेड क्रास के विद्यार्थी, शिक्षक अधिकारी उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.