दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की कर्मठता और जन अनुशीलन को देखकर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। विधायक ललित चंद्राकर को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। ललित चंद्राकर में पिछड़ा वर्ग के न्यू यंगस्टर्स की छबि देखी जा रही है। दुर्ग संभाग में पिछड़ा वर्ग के अगुवा नेता के रूप में विधायक ललित चंद्राकर ने पार्टी नेतृत्व को वह पोटेंशियल दिखाया है, जिसकी पार्टी को बहुत जरूरत थी। विधायक बनने के बाद ललित चंद्राकर की सक्रियता में और भी इजाफा हुआ है। जन जन की समस्या सुनने और उसे दूर करने में विधायक ललित चंद्राकर मिल के पत्थर बन रहे है।
गौरतलब हो , राज्य शासन ने विभिन्न विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। गोमती साय, विधायक -विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव को सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
गुरु खुशवंत साहेब, विधायक, विधानसभा क्षेत्र आरंग को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लता उसेण्डी विधायक -विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव को बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रणव कुमार मरपच्ची, विधायक- विधानसभा क्षेत्र मरवाही को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया है।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर को विधानसभा क्षेत्र दुर्ग (ग्रामीण) छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। ललित चंद्राकर को कई सालों बाद बड़ी जिम्मेदारी मिली है। तीन दशकों से भाजपा की राजनीति में ग्रास रूट तक सक्रिय ललित चंद्राकर की नियुक्ति से उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त हो गया है।
विधायक ललित चंद्राकर जमीन से उठे नेता है, जिनकी काबिलियत देखकर संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
पार्टी से मिले जिम्मेदारियों को निभाने में यूं तो ललित चंद्राकर तीन दशकों से लगे हुए है, मगर बीते चुनाव में दिग्गज नेता ताम्रध्वज साहू को हरा कर उन्होंने अपनी जमीनी पैठ का सबूत भी दे दिया है।
आज विधायक ललित चंद्रकार लाखों जन आशाओं के प्रखर दीप के रूप में यदि चमक रहे हैं, तो उसके पीछे उनकी सालों की मेहनत, जिजीविषा , हर किसी के सुख दुख में शामिल होने की दिलिय मंशा और एक सच्चे जन नायक का यशोगान की तीव्रता अंतर्निहित है।
आम आदमी की सेवा के लिए विधायक के रूप में मिले कार्यकाल को वे शिद्दत से पूरा करते दिख रहे हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।