दुर्ग। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पहंडोर के कक्षा आठवीं का छात्र गगन लाल निषाद ने राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्ष की आयु वर्ग में अपने आक्रामक खेल से विरोधी खिलाड़ियों को पस्त करते हुए अपने मुक्के से स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया । उक्त प्रतियोगिता दुर्ग के झाड़ू राम देवांगन बहुद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित की गयी थी । गगन ने यह उपलब्धि मात्र छः महीने के अभ्यास से हासिल की है । गगन लाल निषाद की इस उपलब्धि में उनके माता - पिता तथा व्यायाम शिक्षक हिमांशु साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिनके मार्गदर्शन में गगन लाल निषाद यहाँ तक पहुंच सका है । गगन ने अपने इस उपलब्धि से अपने विद्यालय और गाँव को गौरवान्वित किया है । गाँव के सरपंच पुरषोत्तम मढ़रिया, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पहंडोर के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिलीप मढ़रिया , प्रधान पाठक लक्ष्मण कुमार देवांगन, शिक्षक ओम प्रकाश पाण्डेय, ममता साहू, मिथिलेश देशलहरा, नीलिमा कान्त सहित समिति के सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।