रायपुर । कवर्धा जिले के लोहारीडीह में जेल में बंद प्रशांत साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने प्रशांत के साथ बर्बरतापूर्वक पिटाई की थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
परिजनों का भी यही कहना है कि प्रशांत की मौत पुलिस की मारपीट का परिणाम है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस की कार्रवाई के कारण ही यह घटना हुई।
कांग्रेस ने इस मामले में तत्काल न्यायिक जांच की मांग की है और गृहमंत्री से इस्तीफे की भी मांग की है। शुक्ला ने कहा कि कवर्धा में पुलिस की लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की हत्या हुई है और पुलिस अपनी निरंकुशता का दुरुपयोग कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि पूरे गांव को आरोपी बनाकर पुलिस ने अमानवीय यातनाएं दीं, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार की पुलिस बर्बरता की सीमा पार कर चुकी है और अब समय आ गया है कि इस पर ठोस कार्रवाई की जाए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.