दुर्ग । आम आदमी पार्टी की नेता और मंत्री आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होगी। आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है। 2012 से ही आम आदमी पार्टी से जुड़ी आतिशी को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को बेहद करीबी माना जाता है, लेकिन क्या आप ये जानते है दिल्ली की नई सीएम आतिशी का छत्तीसगढ़ से काफी पुराना नाता है। वह दुर्ग जिले के अछोटी में स्थित अभ्युदय आश्रम में 6 माह रहकर 'मध्यस्?थ दर्शनÓ का अध्ययन कर चुकी है।
बता दें कि आतिशी दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विजय कुमार सिंह और तृप्ता वाही की बेटी हैं। उन्होंने दिल्ली के स्प्रिंगडेल्स स्कूल से पढ़ाई की थी। वहीं सेंट स्टीफेंस कॉलेस से इतिहास की पढ़ाई की है। इसके बाद आतिशी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री हासिल की। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में चयन के बाद लंदन रवाना होने से पहले आतिशी अभ्युदय आश्रम से जुड़ी, साल 2003-04 इस दौरान उन्होंने करीब 6 महीने अछोटी में रहकर मध्यस्थ दर्शन के प्रणेता ए.नागराज के सानिध्य में रहकर जीवन विद्या का अध्ययन किया। इस बात को दो दशक से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन आज भी आतिशी आश्रम के साथ लगातार संपर्क में है।
आतिशी को जानने वाले कहते है कि आतिशी शुरू से राजनीति में नहीं, बल्कि समाज में बेहतरी की चाहत थी। वे शिक्षा और संस्कार के माध्यम से बदलाव लाना चाहती थीं। संस्थान में रहकर वे मध्यस्थ दर्शन के जरिए सही समझ विकसित कर बच्चों और समाज को शिक्षित करना चाहती थीं। उनका उद्देश्य हमेशा से शिक्षा के जरिए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.