-महापौर ने श्रद्धालुओं से की अपील, धैर्य से करें विसर्जन
दुर्ग। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत शहर में भगवान गणपति जी का उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। विभिन्न कालोनियों, मुहल्लों, चौक चौराहों में समितियों द्वारा भव्य झांकी एवं पंडाल के साथ विराजमान आराध्य देव गणेश जी की बड़ी प्रतिमाओं के अलावा लोगों ने अपने अपने घरों में भी पूजा अर्चना के लिए गणेश प्रतिमा स्थापित की है। मंगलवार को शिवनाथ नदी तट पर भगवान श्री गणेश विसर्जन का दौर लगातार चल रहा है।
जिसमें हजारों प्रतिमाएं प्रतिवर्ष की भांति शिवनाथ नदी विसर्जन करने के लिए पहुँच रहे श्रद्धालु।जिसे दृष्टिगत रखते हुए महापौर धीरज बाकलीवाल अधिकारियों के साथ विसर्जन स्थल शिवनाथ नदी तट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
महापौर ने कहा कि निगम द्वारा विसर्जन कुंडों का निर्माण किया किया गया है। निरीक्षण के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देश पर सभी तैयारियां पूरी कर लिया गया था। अधिकारी व कर्मचारी समन्वय स्थापित कर बैरिकेडिंग और गोताखोर को विसर्जन के समय नदियों, कुंडों और सरोवरों में उतारा जाए यातायात की व्यवस्था की गई है।सीअन्य सभी स्थानों में साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम कर लिए जाएं।
पुलिस प्रसाशन एवं एसडीआरएफ की टीमें हर जगह तैनात एवं मुस्तैद रहने की व्यवस्था की गई है । शिवनाथ नदी स्थित विसर्जन स्थल पर पहुंच कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर निगम द्वारा शिवनाथ नदी सहित चिन्हित स्थानों पर विद्युत पोल लगाए जाने से इस बार पहले से बेहतर व्यवस्था आम जनता के लिए किया गया है। इस दौरान एमआईसी दीपक साहू, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, राजस्व व अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहायक अभियंता संजय ठाकुर,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,सुरेश भारती मौजूद थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।