रायसेन । मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बड़ा हादसा हो गया है. जहां तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना ग्राम गोरखपुर की है.
बताया जा रहा है कि तीन दोस्त तालाब में नहाने पहुंचे थे. इस दौरान तीनों के बीज शर्त लगी कि जो तालाब को तैरकर पार करेगा उसे 10 रुपए मिलेंगे. जिसके बाद तीनों दोस्तों ने तालाब पार करने का फैसला किया. दो दाेस्त ने आसानी से तालाब पार कर लिया. लेकिन तीसरे साथी का सांस फूलने लगा और वह बीच तालाब में डूब गया. दाेस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन वो नकामयाब रहे.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से युवक के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.