कवर्धा-रायपुर । गुरुवार को आम नागरिको द्वारा थाना कवर्धा को सूचना मिला कि खुटू नर्सरी साहूजी नगर वार्ड कमांक 17 निवासी कौशल्या कुर्रे एवं राजनांदगांव बायपास निवासी किरण पानागर अपने अपने घर में बाहर से लड़कियां बुलाकर वेश्यावृत्ति करा रही है, जिससे आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है और क्षेत्र की शांति व्यवस्था बिगड़ रही है। उक्त सूचना की तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु उप निरीक्षक शांता लकड़ा के नेतृत्व में अलग अलग टीम रेड तस्दीकी हेतु खुटु नर्सरी कासिल्या कुर्रे के घर और किरण पनागर के घर गई तो पुलिस कार्यवाही में सहयोग ना कर पुलिस टीम के साथ विवाद करने लगी जिस पर पुलिस टीम के द्वारा सख्ती से रेड कर घरों की तलासी ली गई अनावेदिका कौसिल्या के घर के अन्दर 03 महिलाएं तथा कुछ पुरुष संदिग्ध अवस्था में मिले, और किरण पनागर के घर 4 महिलाएं और दो पुरुष जिन्हें पूछताछ करने पर अपना नाम पता (1) कौशिल्या कुर्रे पति संतोष कुर्रे उम्र 28 वर्ष साकिन साहूजी नगर वार्ड कमांक 17 खुद नर्सरी के पास कवर्धा थाना कवर्धा (02) सत्यवत्ती सिंह पति चेतन सिंह उम्र 27 वर्ष साकिन भिंभौरी थाना स/लोहारा (03) अंजू जोशी पति नकुल जोशी उम्र 28 वर्ष साकिन भिभौरी थाना स/लोहारा (04) धरमदास पिता गुलाबदास उम्र 36 वर्ष साकिन रिवापार थाना बोडला (05) पंकज देवांगन पिता पुनुराम देवांगन आयु 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 टिकरीपारा रोड गंडई थाना गंडई जिला खैरागढ़, (06) ऋतु कुर्रे पिता संतोष कुर्रे आयु 20 वर्ष निवासी देवनगर थाना छोटे कोनी जिला बिलासपुर, (07) अंकी कुर्रे पिता संपतराम कुर्रे आयु 22 वर्ष निवासी गुरु घासीदास चौक के पास अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा, (08) निधि कुर्रे पित्ता संपतराम कुरें आयु 20 वर्ष निवासी गुरु घासीदास चौक के पास अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा, (09) साक्षी यादव पिता सुनील यादव आयु 21 वर्ष निवासी कोटा डाक बंगला तहसील रोड डबरापारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर, (10) दुर्गा महोबिया पिता धनीराम बरनवा आयु 39 वर्ष निवासी ग्राम अंगई थाना बजाग जिला डिण्डौरी (मध्यप्रदेश) का रहने वाले बताये। अनावेदिकागण बाहर से लडकियां/महिलाएं बुलाकर शहर में वेश्यावृत्ति कराते और शहर के शांतिमय वातावरण को खराब करते पाए गए। वर्तमान में पूरे शहर में त्योहार का वातावरण है, नगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है ऐसे में अनावेदिका एवं उक्त सभी महिला पुरुषो के इस प्रकार अनैतिक कार्य से क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा-व्यवस्था प्रभावित होने, संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण आशका के मद्देनजर गिरफ्तार किया गया है,सभी को न्यायालय पेश कर जेल भेजी जा रही है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भविष्य में भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल असमाजिक तत्वों के विरूद्व कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.