होम / दुर्ग-भिलाई / बीएसपी के साबरमती फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट से 260 मीटर लंबी रेल के अब तक 31 रेक भेजे गए
दुर्ग-भिलाई
भिलाई। । वर्तमान वित्त वर्ष में अब तक सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के साबरमती स्थित फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट (एफबीडब्ल्यूपी) से 260 मीटर लंबी वेल्डेड रेल पैनल के कुल 19 रेक भारतीय रेलवे को भेजे जा चुके हैं। एफबीडब्ल्यूपी, साबरमती से अब तक 260 मीटर लंबी वेल्डेड रेल पैनल की 31 रेक भारतीय रेलवे को भेजे जा चुके हैं, जिनमें वित्त वर्ष 2023-24 में भेजी गई 12 रेक शामिल हैं। 260 मीटर वेल्डेड रेल पैनल की पहली रेक नवंबर 2023 को साबरमती प्लांट से भेजी गई थी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक भेजी गई 19 रेक में जून 2024 में भेजी गई पांच रेक, जुलाई 2024 में भेजी गई पांच रेक और अगस्त 2024 में अब तक भेजी गई चार रेक शामिल हैं। गौरतलब है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल और रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में वेल्ड ज्वाइंट्स हेतु हाल ही में शुरू किए गए फेज़्ड ऐरे अल्ट्रासोनिक टेस्टिंग (पीएयूटी) सुविधा का उद्घाटन 6 अगस्त 2024 को साबरमती फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट में सीडब्ल्यूएम (एफबीडब्ल्यूपी) नीरज कुमार द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) एवं साबरमती परियोजना के नोडल अधिकारी अनीश सेनगुप्ता, महाप्रबंधक (आरसीएल) सिद्धार्थ मुखोपाध्याय, उप महाप्रबंधक (आरएसएम) एवं प्रभारी, एफबीडब्ल्यूपी, साबरमती, दीपक तिवारी की उपस्थिति में किया गया। फेज़्ड ऐरे अल्ट्रासोनिक टेस्टिंग (पीएयूटी) के इस आधुनिक तकनीक का उपयोग वेल्ड ज्वाइंट्स में संभावित त्रुटियों का पता लगाने एवं इमेज के रूप में उसे दर्शाने के लिए किया जाता है। यह अत्याधुनिक तकनीक, स्कैन के दौरान अनेक अल्ट्रासोनिक एलीमेंट और इलेक्ट्रॉनिक टाइम डिले का उपयोग करके कंस्ट्रक्टिव इंटरफेस द्वारा बीम का निर्माण करती है। साबरमती के एफबीडब्ल्यूपी में वेल्डिंग हेतु इनपुट रेल की आपूर्ति बीएसपी की रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल द्वारा 26 मीटर लंबाई में की जा रही है। साबरमती में एफबीडब्ल्यूपी के उपयोग से भारतीय रेलवे को 260 मीटर लंबी रेल आपूर्ति की मात्रा बढ़ाने में सेल-बीएसपी को मदद मिली है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.