होम / दुर्ग-भिलाई / देवांगन चुने गए बीएसपी सेक्टर-4 सोसाइटी के नए अध्यक्ष
दुर्ग-भिलाई
भिलाई। बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में संचालक मंडल सदस्य रहे पूरनलाल देवांगन निर्वाचित घोषित किए गए हैं। निर्वाचन उपरांत कार्यभार संभालते हुए नए अध्यक्ष पूरनलाल देवांगन ने कहा है कि सोसाइटी की उच्च परंपरा का निर्वहन करते हुए सबके साथ मिलकर इसे और सुदृढ़ करने में अपना योगदान देंगे।
उल्लेखनीय है कि सोसाइटी के पिछले अध्यक्ष अशोक कुमार परगनिहा की 30 जून को भिलाई स्टील प्लांट से हुई सेवानिवृत्ति के बाद यह पद खाली था। इसके लिए विधिवत निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया और चुनाव अधिकारी एसएम महापात्र ने 16 अगस्त को चुनाव संपन्न कराया। जिसमें सहयोगी चुनाव अधिकारी उमाशंकर शर्मा थे। संचालक मंडल के मतदाता सदस्यों ने पूरन देवांगन और विपिन बंछोर के बीच निर्वाचन प्रक्रिया में 7-3 के पूर्ण बहुमत से पूरनलाल देवांगन को नया अध्यक्ष चुन लिया। चुनाव अधिकारी महापात्र ने देवांगन को निर्वाचित घोषित कर इसकी सूचना छत्तीसगढ़ सहकारी निर्वाचन आयोग के सचिव और उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग के समन्वयक सहित सभी संबंधितों को भेज दी है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर, आसमां परवीन,संचालक मंडल सदस्यगण पुरुषोत्तम सिंह कंवर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह,नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी और सोसायटी के कर्मियों में सुदीप बनर्जी,पिजुष कर,सहित सोसाइटी के अन्य कर्मियों एवं लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूरनलाल देवांगन को बधाइयां दी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.