-स्वामी आत्मानंद स्कूल दीपक नगर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
- शाला विकास समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष अनूप गटागट ने किया ध्वजारोहण
दुर्ग। आजादी के 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुर्ग के दीपक नगर में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर ध्वजारोहण का कार्य शाला विकास समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप गटागट के द्वारा किया गया। ध्वजारोहण में मुख्य रूप से पार्षद श्रीमती मीना सिंह, प्राचार्य श्रीमती शेफाली सोनी, श्रीमती सीमा रानी साहू वरिष्ठ व्याख्याता ,भाजपा मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, चंद्रशेखर सोनी, श्रीमती कीर्ति ठाकुर, श्रीमती करुणा दुबे, विनोद राव उपस्थित रहे स्कूल में अध्यनरत बच्चे शिक्षक शिक्षिकाएं एवं पालकगण उपस्थित रहे। ध्वज के पश्चात बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर शाला विकास समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप गटागट ने कहा कि किसी भी इंसान के जीवन की सफलता उसकी बचपन में प्राप्त की गई अच्छी शिक्षा एवं संस्कार से प्राप्त होती है।
अर्थात जिस तरह से किसी भी बिल्डिंग की मजबूती उसके नीव के मजबूत होने से होती है इस तरफ बचपन में जो हम अच्छी शिक्षा और संस्कार ग्रहण करते हैं और उसे अपने जीवन में आत्मसात करते हैं उसे हमारा जीवन सफल होता है। आज हमारा देश विकासशील देशों की श्रेणी में खड़ा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने सपना देखा है। 2047 तक विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा रहेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपने को पूर्ण करने के लिए हम सभी को खासकर आप बच्चों को यह प्रयास करना होगा, क्योंकि आज हमारा देश युवा भारत कहलाता है और जिस देश में युवा अपना योगदान देता है वह देश विकसित देश की श्रेणी प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ते जाता है।
अनूप गटागट ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक संकल्प लेने का भी दिन है इस दिन हम मां भारती के चरणों में प्रणाम करते इस बात के लिए पुनः संकल्पित होते हैं कि भारत को विश्व का सबसे विकसित और व्यवहारशाली राष्ट्र बनाने के लिए राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से कार्य करते रहेंगे।
ध्वजारोहण के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं पालकगण शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे |
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.