दुर्ग । पद्मनाभपुर पुलिस थानांतर्गत वार्ड क्रमांक-50 बोरसी भाठा निवासी शुभम बांदे 19 वर्ष पिता स्व. रविन्द्र बांदे की सोमवार की रात मोहल्ले के युवकों ने चाकू व डंडे से हमला कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस द्वारा 8 से 10 संदेही युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक शुभम बांदे मजदूरी करता था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बोरसी भाठा में सोमवार की रात 10 बजे के आसपास युवकों के दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी। इस दौरान शुभम बांदे बीच-बचाव करने पहुंचा था। जिससे आक्रोशित युवकों के एक पक्ष ने शुभम बांदे पर चाकू व डंडे से हमला कर दिया। चाकू व डंडे के हमले में शुभम को सिर, पीठ व जांघ के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी। घायल शुभम को मोहल्लेवासियों व पुलिस के मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत में सुधार नही आने से शुभम को बीएम शॉह हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया। यहां शुभम बांदे ने रात में उपचार के दौरान दम तोड़ दी। पद्मनाभपुर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी तेज कर दी है। मामले में 8-10 संदेही युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बोरसीभाठा क्षेत्र में सामने आई हत्या की घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश का माहौल है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.