- उड़ीसा स्टेट कमेटी के धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के माओवादियों द्वारा लगाए गए कई डम्प किया गया बरामद
- 38 लाख रुपए नगद एवं माओवादी war like stores जब्त
-गरियाबंद-धमतरी पुलिस बल एवं सीआरपीएफ०द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही
धमतरी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में रायपुर रेंज के अंदरूनी क्षेत्रों में सतत् नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में यह सूचना मिली कि प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार स्थानीय माओवादी इकाइयों द्वारा व्यापारियों एवं अन्य लोगो से अवैध रूप से लेवी वसूल की गई है एवं इस धन के साथ अन्य माओवादी सामग्रियों को गरियाबंद एवं धमतरी के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में छिपाया गया है।
यह सूचना मिलने पर गरियाबंद-धमतरी पुलिस बल एवं सीआरपीएफ को विशेष सर्चिंग अभियान पर 10 अगस्त 24 को रवाना हुआ था और यह ऑपरेशन 12 अगस्त 24 को पूर्ण हुआ।
सर्चिंग के दौरान इस बल द्वारा धमतरी-गरियाबंद के सीमा पर छोटे गोबरा एवं पेंड्रा के जंगल क्षेत्रों में जमीन में कई फीट गहरा गड्ढा खोदकर उसे मिट्टी एवं झाड़ियों से छिपाकर लगाए गए डम्प में माओवादी सामग्री बरामद की गई।
इसमें विभिन्न स्थलो से स्टील डिब्बे के अंदर 2000 नोट के 06 बंडल,500 नोट के 52 बंडल प्रत्येक बंडल में 100 नोट कुल 38 लाख रुपए एवं इसके अतिरिक्त 23 नग बीजीएल के राउंड,दो नग टिफिन आईईडी. तथा IED बनाने से संबंधित सामग्री 13 नग डेटोनेटर ,01 बंडल फ्यूज वायर ,2 किलो लूज़ बारूद , यूरिया ,2 नग फ़्लैस लाइट ,03 नग मल्टी मीटर ,सेंसर रिमोट ,इलेक्ट्रिक वायर ,माओवादी वर्दी, काला कपड़ा एवं अन्य सामग्री बरामद की गई।
इस संबंध में थाना मैनपुर में धारा 308 बीएनएस, धारा 17, 20, 21, 40 वि.वि.क्रि.अधि. तथा थाना मेचका में धारा 109,191(2),191(3),190 बीएनएस.25,27 आर्म्स एक्ट,4,5 वि.प.अ.तथा 10 वि.वि.क्रि.,13(क),16(क)
38(2),39(2) में अपराध दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.