दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कातरो, उतई अंडा, निकुम, रसमडा, कुथरेल, रिसाली, पुरैना व मरोदा भिलाई पवार हाउस सैक्टर 07 —स्थित दुर्गा पंडालों में पहुँचकर महानवमी के पावन पर्व माँ जगतजननी दुर्गा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना की। साथ ही आयोजित भंडारे में प्रसाद वितरण किया और प्रसाद ग्रहण किया। अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने क्षेत्र एवं प्रदेश की जनता को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा –नवरात्रि शक्ति और साधना का पर्व है।
माँ दुर्गा की उपासना से हमें जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मक सोच और सच्चाई पर चलने की प्रेरणा मिलती है। यह पर्व सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। आइए हम सब मिलकर माँ दुर्गा से यह प्रार्थना करें कि हमारे क्षेत्र और प्रदेश में सुख-शांति, समृद्धि और आपसी भाईचारा बना रहे। उक्त अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल अनुपम साहू, लिकेश्वर देशमुख गिरेश साहू हेमन्त सिन्हा, डीलेश साहू जयप्रकाश फ़त्तेलाल सोनू राजपूत सतीश कुमार चंदू देवांगन मनमोहन ओमेश्वर राजू हरीश यादव शिव निर्मल विनोद साहू नंदू निर्मलकर देवी नारायण साहू मुकेश मंडाले सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.