-शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल
-कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा करते भक्ति गानों पर श्रद्धालुओं के साथ झूमते दिखे मंत्री जी
एमसीबी / मनेन्द्रगढ़। चिरमिरी में हर साल की तरह इस साल भी बजरंग सेना की ओर से भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में हजारों की तादाद में शिव भक्त शामिल हुए. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की।
कांवड़ियों संग झूमते नजर आए मंत्री: बजरंग सेना की ओर से निकाली गई कांवड़ यात्रा हल्दीबाड़ी से शहर होते हुए गोदरीपारा राम मंदिर तक चली. इस दस किलोमीटर की यात्रा में मंत्री जी कांवड़ियों संग झूमते नजर आए. मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कांवड़ यात्रियों पर फूलों की बर्षा की. मंत्री जी के इस अंदाज को देख लोग काफी खुश हुए।
सावन में शिवभक्तों में गजब का उत्साह: इस कांवड़ यात्रा में शामिल श्याम बिहारी जयसवाल ने बजरंग सेना को बधाई दी. श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा, "आज ही भोर में मैं बाबा बैजनाथ जी का दर्शन कर वहां से जल चढ़ा कर आया हू. ये मेरा सौभाग्य है, जो कांवड़ियों का स्वागत करने का मौका मिला।
निश्चित तौर पर यह हमारी सनातन की संस्कृति है. कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्त सनातन हिन्दू समाज के लोगों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. आज भी हजारों के संख्या में लोग नंगे पैर पैदल कांवड़ यात्रा में शामिल होते हैं."
"बजरंग सेना के तत्वाधान में भव्य कांवड़ यात्रा चिरमिरी क्षेत्र में निकाली गई है. भक्तों में भारी उत्साह है." -अभिनाश विश्वकर्मा, अध्यक्ष, बजरंग सेना
हर साल निकालते हैं कांवड़ यात्रा: बजरंग सेना के सदस्यों की मानें तो हर साल ये कांवड़ यात्रा निकालते हैं. इस दौरान भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिलता है। सैंकड़ों की तादाद में शिवभक्त इस यात्रा में शामिल होकर नाचते गाते हुए प्रसिद्ध शिवालय पहुंचकर बाबा को जल अर्पण करते हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।