नई दिल्ली। विनेश फोगाट ने मंगलवार की रात को फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था जिसके बाद से देशभर में खुशी का माहौल था। हालांकि इन खुशियों को किसी की नजर लग गईं और विनेश को फाइनल में 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण बाहर कर दिया गया। देशभर में इस खबर पर प्रतक्रियाएं आ रही हैं लेकिन पंजाब के सीएम भगवत मान ने इसपर राजनीति शुरू कर दी है। सीएम मान विनेश फोगाट के गांव पहुंचे गए और वहां उन्होंने भड़काऊ बयान दिए।भगवत मान ने कहा कि विनेश ने मंगलवार को गोल्ड राउंड के लिए क्वालिफाई किया था। वह 50 किलोग्राम सेट में खेल रही थीं। उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा आया और इसलिए वह खेल से डिस्क्वालिफाई हो गईं। उन्होंने कहा कि गोदी मीडिया कहती है कि पीएम मोदी ने वॉर रुकवा दी, तो उन्होंने इसे क्यों नहीं रुकवाया, जहां हमारी बेटी के साथ बेइंसाफी हो गई।
सीएम मान ने कहा कि क्या रात-रात को उठकर विनेश अपना वजन खुद करेगी, या ये काम तो कोच का है? सुबह मैच से पहले क्या करना है, क्या खाना है, रात को क्या खाकर सोना है, ये सब तो उसके फिजियोथेरेपिस्ट का काम है। भारतीय कुश्ती संघ को इसका विरोध करना चाहिए था। अभी तक मान की इस हमले पर भाजपा की ओर से कोई प्रतक्रिया नहीं आई है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.