दुर्ग। जिला शतरंज संघ दुर्ग के सदस्य एवम शतरंज खिलाड़ी अनिल शर्मा ने विगत जून 2024 में पिथौरा छत्तीसगढ़ में आयोजित स्टेट रेटेड चेस चैंपियनशिप में भाग लिया तथा अनुक्रमांक 1520 पर उनकी इंटरनेशनल रेटिंग खुल गई। इसके पश्चात उन्होंने विगत छह सात जुलाई को भिलाई में आयोजित स्टेट ऑर्बिटर सेमिनार और एग्जाम में भाग लिया तथा स्टेट आर्बिटर की परीक्षा पास की। निरंतर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए उन्होंने विगत इक्कीस बाइस जुलाई को जम्मू में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीनियर नेशनल आर्बिटर/राष्ट्रीय निर्णायक/सेमिनार और एग्जाम में भाग लिया तथा सीनियर आर्बिटर की परीक्षा पास की। उनकी इस उपलब्धि पर जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत,सचिव तुलसी सोनी,उपाध्यक्ष दिनेश जैन,ललित वर्मा,एस के भगत,दिनेश नलोंडे, मोरध्वज चंद्राकर, सह सचिव संजय खंडेलवाल,हरीश सोनी सदस्य जवाहर सिंह राजपूत, त्रिलोक सोनी, गुलाब चौहान सहित अन्य लोगो ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं व्यक्त की।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.