विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर रैली, सभा, नुक्कड़ नाटक के माध्यम सें नशा से बचने लोगो को आह्वान किए..

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर रैली, सभा, नुक्कड़ नाटक के माध्यम सें नशा से बचने लोगो को आह्वान किए..
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

- अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा मण्डल दिया का आयोजन..

दुर्ग। अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा मण्डल दिया छग द्वारा दुर्ग, भिलाई, रायपुर,बिलासपुर,सेंदरी,
पेंड्रा, गोरेल्ला, मारवाही, कोरबा, मुंगेली, चिरमिरी कवर्धा के युवा सेनानियों द्वारा 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर रैली, सभा, नुक्कड़ नाटक के माध्यम सें नशा रूपी राक्षस सें बचने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।

तम्बाकू सें बने उत्पादन जैसे बीड़ी, जर्दा, खुटखा सिगरेट, गुडाखु मंजन जो हर घर मे पैर पसार चुके है, जिसमे बच्चे, युवा, मजदूर वर्ग ज्यादा प्रभावित है जिससे मुँह का कैंसर, छाला, दमा, बीपी, हार्ट अटैक जैसे बीमारी को निमंत्रण देता है। हम हमारे परिवार, समाज व राष्ट्र को गायत्री मंत्र के माध्यम सें ध्यान, योगा व नशा न करने का संकल्प सें हम बच सकते है।

कार्यक्रम मे दिया छग के डॉ पीएल साव, ओम प्रकाश बलभद्र, गंगा राम साहू, पवन प्रजापति, विजेंद्र यादव, राम अवतार, अमर सिंह के साथ गायत्री परिवार के  दिया मण्डल, महिला मण्डल वरिष्ठ परिजनों ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना समय व सहयोग प्रदान किए।