चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन बस स्टैंड काली मंदिर से निकली माता की 901 मीटर की भब्य चुनरी यात्रा

चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन बस स्टैंड काली मंदिर से निकली माता की 901 मीटर की भब्य चुनरी यात्रा
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

- इस भब्य चुनरी यात्रा में भारी संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल

मनेन्द्रगढ़ (खगेन्द्र यादव)। चैत्र नवरात्र के मौके पर मनेन्द्रगढ़ शहर के बस स्टैंड स्थित काली मंदिर से गुरुवार को माता की 901 मीटर चुनरी यात्रा निकाली गई। इस दौरान काली मंदिर के पुजारी, वार्ड पार्षद अजय जायसवाल सहित कई महिलाओं ने विधिविधान से पूजन कर चुनरी यात्रा की शुरुआत की ये यात्रा वापस काली मंदिर में आकर ही संपन्न हुई। 

मनेन्द्रगढ़ में निकाली गई चुनरी यात्रा: 

मनेन्द्रगढ़ की महिलाओं और पुजारी ने चुनरी के पूजन के बाद मंदिर परिसर से 901 मीटर की लंबी चुनरी को अपने हाथों में लेकर चुनरी यात्रा निकाली। चुनरी यात्रा में भारी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। इसके अलावा बैंडबाजाें के साथ माता रानी की अखंड ज्योत भी साथ-साथ चल रही थी। इस यात्रा में माता रानी की 901 मीटर की लंबी चुनरी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। चुनरी यात्रा बस स्टैंड काली मंदिर से शुरू होकर भगत सिंह तिराहा, पीडब्ल्यूडी रोड से होकर होटल हसदेव इन, खेड़िया टॉकीज, विवेकानंद चौक से होकर वापस काली मंदिर में जाकर संपन्न हुई। चुनरी यात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत भी किया गया। इसके बाद मंदिर में आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे।