श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शराब दुकान खुलने से नाराज यादव समाज ने दुध व गंगाजल से धोया मदिरा दुकान , कल दूध व गंगाजल लेकर जाएंगे सीएम निवास ....

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शराब दुकान खुलने से नाराज यादव समाज ने दुध व गंगाजल से धोया मदिरा दुकान , कल दूध व गंगाजल लेकर जाएंगे सीएम निवास ....

दक्षिणापथ, दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क हृदय सुरक्षा शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। स्पंदन हेल्थ एंड हार्ट केयर सेंटर दुर्ग द्वारा ह्रदय रोगियों हेतु नि:शुल्क सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा हृदय रोगों की जांच व सलाह नि:शुल्क दी जाएगी। इस अवसर पर पार्षद भास्कर कुंडले, राजेश शर्मा, प्रकाश गीते, संदीप वोरा सुमित वोरा, संजीव श्रीवास्तव आशीष नशीनें डॉक्टर हरीश प्रधान, राम देवांगन हिमांशु बघेल आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि दुर्ग शहर में बिना बायपास सर्जरी एनजीओ प्लास्टि एवं ह्रदय रोगों का इलाज हेतु स्पंदन हेल्थ एंड हार्ट केयर सेंटर का बाफना मंगलम पदमनाभपुर के पास महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा शुभारंभ किया गया । इस संबंध में डॉक्टर सुमित आहूजा ने बताया कि स्पंदन हार्ट केयर सेंटर व्दारा नवीनतम चिकित्सा पद्धति जिसमे EECP मशीन ,ACT तकनीक ,हेल्दी हार्ट लाइफ स्टाइल द्वारा हृदय रोगो का सफल इलाज बिना किसी ऑपरेशन के संभव है । आम जनता से अपील है कि स्पंदन हेल्थ एंड हार्ट केयर सेंटर के इस दो दिवसीय निशुल्क सुविधा का लाभ उठाएं।