बूढ़ी माता ने अपनी जोडी हुई पाई-पाई रकम प्रधानमंत्री केयर फण्ड में किया जमा

बूढ़ी माता ने अपनी जोडी हुई पाई-पाई रकम प्रधानमंत्री केयर फण्ड में किया जमा
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दक्षिणापथ। स्टाइलिश फुटवियर्स के तौर पर महिलाओं के बीच हाई हील्स का चलन काफी बढ़ गया है। हालांकि, हाई हील्स के साथ सबसे बड़ी समस्या है कि ये देर तक आपको कंफर्टेबल महसूस नहीं करवाती हैं और इनके कारण पैरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। आइए आज हम हाई हील्स से जुड़े कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें जानने के बाद महिलाओं के लिए इन्हें पूरे दिन पहनकर रखना यकीनन काफी आसान हो जाएगा।
डबल टेप का करें इस्तेमाल
अगर आपको कहीं पर ज्यादा समय के लिए हाई हील्स पहनकर रहना है तो आपके लिए डबल टेप का इस्तेमाल करना बेहतर होगा। दरअसल, इसका इस्तेमाल करके आप अपने पैर के निचले हिस्से को अपनी हील्स के अंदरूनी तलवे से चिपका दें। यह ट्रिक आपकी हील्स को पैरों के लिए काफी आरामदायक बनाने में मदद करेगी। इसके साथ ही हील्स के कारण होने वाले फफोले और पैर की उंगलियों में दर्द की संभावना भी काफी हद तक कम हो जाएगी।
हाई हील्स में इनसोल्स लगाएं
अगर आप बिना किसी परेशानी के काफी देर तक हाई हील्स पहने रखना चाहती हैं तो ऐसे में आपके लिए अपनी हील्स में इनसोल्स लगाना अच्छा होगा। बता दें कि इनसोल्स सिलिकॉन, कपड़े या फिर ऐसी मुलायम चीजों से बनाए जाते हैं, जो हाई हील्स में लगने के बाद पैरों को आराम दें। ये आपके पैरों को हाई हील्स में आगे बढऩे से रोकते हैं और दर्द और फफोले जैसी समस्याओं से दूर रखते हैं।
बेबी पाउडर आएगा काम
अगर आपको किसी फंक्शन या फिर ऑफिस में हाई हील्स काफी देर तक पहनकर रखनी है तो ऐसे में इसे अधिक आरामदायक बनाने में बेबी पाउडर भी मदद कर सकता है। अगर आपके घर में बेबी पाउडर है तो इसे अच्छे से अपनी दोनों हाई हील्स के अंदर डालें। यह न सिर्फ पैरों से आने वाले पसीने और फिसलन को रोकने में मदद करेगा बल्कि इससे चोट लगने का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाएगा।
डिओ रोल ऑन से मिलेगी मदद
आमतौर पर डिओ रोल ऑन या स्टिक डिओडोरेंट आपके शरीर की दुर्गंध को दूर करने में मदद करते हैं। हालांकि, अगर आपने किसी फंक्शन में हाई हील्स को काफी देर तक पहनने का मन बनाया है तो उससे पहले हील्स के एडियों वाले हिस्से में अच्छी तरह से हल्के हाथों से डिओ रोल ऑन या स्टिक डिओडोरेंट लगाएं। ऐसा करने से आप हाई हील्स पहनने से होने वाली असुविधाओं से आसानी से बच पाएंगी।