दुर्ग ब्रेकिंग : एसएसपी दुर्ग जनता से मिलेंगे प्रतिदिन, सोमवार से शुक्रवार सुबह 11:30 से दोपहर 2 बजे तक

दुर्ग ब्रेकिंग : एसएसपी दुर्ग जनता से मिलेंगे प्रतिदिन, सोमवार से शुक्रवार सुबह 11:30 से दोपहर 2 बजे तक
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दक्षिणापथ, नगरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार की नीतियों एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत टांगापानी की महिला सरपंच गनेशिया मरकाम ने ग्राम के सैकड़ों लोगों के साथ कांग्रेस प्रवेश किया। मंगलवार को सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ग्राम पंचायत टांगापानी पहुंचे थे जहां उन्होंने शीतला मंदिर प्रांगण में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान सरपंच गनेशिया मरकाम ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नीतियों एवं सरकार की योजनाओं और क्षेत्र के विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव की सक्रियता से पूरे सिहावा विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर विधायक के समक्ष पार्टी प्रवेश की इच्छा जताई। सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने कांग्रेस गमछा पहनाकर सरपंच गनेशिया मरकाम एवं ग्राम के लोगों का पार्टी में स्वागत किया।। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, भूपेश बघेल जिंदाबाद, लक्ष्मी ध्रुव जिंदाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए आम जन मानस से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। विधायक डॉ.ध्रुव ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की और बताया कि श्री बघेल की मंशानुरूप आज ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए काम हो रहा हुआ। आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा है जिसका श्रेय प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को जाता है। सरपंच सहित पार्टी प्रवेश करने वालों में रामप्रसाद मरकाम, पीला राम वट्टी, राम सुंदर नेताम, गीता तारम, केसरी नेताम, जितेंद्र मंडावी, तिहारिन वट्टी, सुकधर वट्टी, अश्वन मंडावी, संतराम नेताम, सुमन मंडावी, मेहतरू मरकाम, जगत नेताम, कोमल कुंजाम, ज्योति, पूर्णिमा, टिकेश्वरी,दीपिका, पद्मनी, रितेश्वरी, रमिला वट्टी, साधना, पूजा, सविता, भारती, डीकेश्वरी, पिंगेश्वरी, रिकी आदि लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण लाल साहू, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष अय्यूब खान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री शकुंतला ठाकुर सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।