स्लम क्षेत्र वार्डो में मोटरसाइकिल से पहुॅचे आयुक्त, ब्यूटीफिकेशन हेतु स्थलों और शौचालयों का किया निरीक्षण

दक्षिणापथ, साजा । साजा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के साजा, परपोड़ी, खमरिया तीनों मंडल की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पहले श्री राम मंदिर निर्माण के संबंध में चर्चा हुई तत्पश्चात आगामी 13 जनवरी को होने वाले विधानसभा स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन कि तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। उक्त बैठक में तीनों मंडल के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, ज्ञात हो कि 13 जनवरी को साजा के बाजार चौक में साजा परपोड़ी खमरिया धमधा बोरी बिटिया मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं हजारों किसान विशाल आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसान विरोधी नीतियों के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों से अपील की है कि ट्रैक्टर बैलगाड़ी या अन्य साधनों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होवे।