डुन्डेरा की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने निरंतर यथासंभव प्रयास होगा-जितेंद्र साहू

डुन्डेरा की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने निरंतर यथासंभव प्रयास होगा-जितेंद्र साहू

दक्षिणापथ, पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सबसे वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह की बेटी आरती सिंह इन दिनों अपने पिता से राजनीति की शिक्षा लेकर गांव गांव में लोगों की जनसेवा मे ब्यस्त हो गई है. जिला पंचायत में लुड़ेग-तमता क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली आरती सिंह गरीब परिवार के लोगों के घरों में पहुंच कर उनके दुख सुख में सहभागी बन कर उन्हें सरकार की योजनाओं का तत्काल लाभ दिलवा रही है. श्रीमती आरती सिंह जशपुर जिले में कांग्रेस संगठन की कमान सम्हालने के अलावा पत्थलगांव नगर पंचायत में भी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सफलता के साथ पूरी कर चुकी हैं. इनके कार्यकाल मे पत्थलगांव का बस स्टैंड चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के अलावा बाल उद्यान, चौक चौराहे पर जगह जगह रंगीन फव्वारे,बस स्टैंड निर्माण जैसे अनेक यादगार विकास के कार्य कराऐ हैं.

कांग्रेस संगठन की कमान संभालने के दौरान भी आरती सिंह ने आपसी गुटबाजी को पूरी तरह समाप्त कर दिया था. पिछले दिनों ओलावृष्टि की प्राकृतिक आपदा के समय भी आरती सिंह ने गरीब परिवार के लोगो को निशुल्क तिरपाल बांठ कर उनके दुख मे अपनी भागीदारी निभाई थी. कोरेना जैसी महामारी में भी जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह अपने कर्तव्य को पूरी तरह निर्वाह करती नजर आई। इसी तरह हाथियों के हमले से मरने वालों को भी सरकार की योजना का तत्काल लाभ दिलाने में सबसे अधिक सक्रिय भूमिका निभा रही है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दो दिवसीय जशपुर प्रवास के दौरान इन्होंने कोतबा, बागबहार , लुड़ेग, तमता, किलकिला क्षेत्र की समस्याओं का विस्तृत ब्यौरा देकर सभी विकास के कार्यों को पूरा करने की शानदार पहल की थी. आरती सिंह की मांग पर कोतबा में कॉलेज खोलने की अनुमति मुख्यमंत्री से मिल गई है। किसानों के प्रति सच्ची हमदर्दी रखने वाली विधायक रामपुकार के मार्गदर्शन में आरती सिंह के प्रयास से इस वर्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जामझोर मे नवीन धान खरीदी केन्द्र खोला है. पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह को पूरे क्षेत्र की जानकारी देकर यंहा विकास के कार्यों को गति दी जा रही है.