अबूझमाड़ महोत्सव - तृतीय अंतरराष्ट्रीय माड़ मैराथन 2021 का सफर.......... कब, कैसे और कहां तक

अबूझमाड़ महोत्सव - तृतीय अंतरराष्ट्रीय माड़ मैराथन 2021 का सफर.......... कब, कैसे और कहां तक

दक्षिणापथ. एलोपैथी के खिलाफ बोलने के बाद योगगुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं लेकिन इसके बावजूद वे बयान देने से नहीं थम रहे। इस बार उन्होंने फिल्म अभिनेता आमिर खान का एक वीडियो साझा कर कहा है कि हिम्मत है तो इनसे टक्कर लो। वीडियो में आमिर अपने शो सत्यमेव जयते में दवा के दामों पर चर्चा कर रहे हैं।

हिम्मत है तो आमिर खान को टक्कर दें 'मेडिकल माफिया'

योग गुरु रामदेव ने शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के टेलीविजन शो 'सत्यमेव जयते' का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया और पूछा कि क्या 'मेडिकल माफिया' में बॉलीवुड अभिनेता को टक्कर देने की हिम्मत है? दरअसल वीडियो में, आमिर खान को डॉ समित शर्मा के साथ बात करते हुए देखा जा सकता है, जो एक जेनेरिक दवा और ब्रांडेड दवा के बीच कीमत के अंतर को बता रहे हैं।

IMA के बाद अब  FAIMA ने भी भेजा रामदेव को नोटिस

इधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बाद अब फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने भी रामदेव को कानूनी नोटिस भेजा है। FAIMA ने कहा कि बाबा रामदेव ने सस्ते प्रचार के लिए ऐलोपैथी को लेकर निराधार दावे किये, जिसकी वह निंदा करता है। साथ ही FAIMA ने खुले तौर पर रामदेव से अपने दावों के पीछे सबूत देने या फिर माफी मांगने की बात कही। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई करने का ऐलान किया। FAIMA ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए और पूरे देश में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (RDAs) की ओर से रामदेव को कानूनी नोटिस थमा दिया है।

https://twitter.com/yogrishiramdev/status/1398568598646390787?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1398568598646390787%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fnational%2Fstory-ramdev-is-in-the-mood-to-fight-back-shared-the-video-and-said-if-the-medical-mafia-has-the-courage-then-compete-with-aamir-khan-allopathy-vs-ayurveda-4074922.html

'सर्जरी साइंस नहीं स्किल है, अनपढ़ भी कर ले'

इस सब के बाद भी बाबा रामदेव ने एक बार फिर एलोपैथी चिकित्सा पद्धति के खिलाफ आग उगली है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी चिकित्सा व ऑपरेशन तुम कर लो। ये सब मैं भी जानता हूं गलतफहमी में मत रहना। सरकार ने अगर आयुर्वेद को शल्य चिकित्सा की अनुमति दे दी तो इनके पेट में दर्द हो जाएगा। जिसे शल्य चिकित्सा आती है वो कर सकता है। जोर देकर बाबा रामदेव बोले कि सर्जरी कोई साइंस नहीं बल्कि स्किल्ड है। झबरेड़ा में एक अनपढ़ एक मिनट में शल्य चिकित्सा कर शरीर के किसी भी अंग से गांठ बाहर निकाल देता है और रोगी भी स्वस्थ रहता है। एक दिन शिविर में लाकर उसकी लाइव शल्य चिकित्सा दिखाउंगा। बाबा रामदेव ने कहा कि करोड़ों लोगों के उनके साथ जुड़ने से उनके सपने भी बड़े हैं। देश की शिक्षा भी बदलनी है। आंखों के सामने अपने हाथ से बदलनी है।