प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टरों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई

प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टरों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई

दक्षिणापथ, दुर्ग। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन हिंदू जागरण मंच दुर्ग जिला की बैठक सेवा भारती बोरसी में आयोजित की गई। बैठक में मंच की संगठनात्मक विषय को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की सहमति से प्रदेश मंत्री सुरेंद्र कौशिक ने हिंदू जागरण मंच दुर्ग जिला की संगठन का पुनर्गठन किया गया जिसमें शिवेंद्र सिंह परिहार को जिलाध्यक्ष एवं ठाकुर निहाल जिला महामंत्री तथा नागेंद्र शर्मा को विभाग संयोजक बनाए जाने की घोषणा की गई। प्रदेश मंत्री सुरेंद्र कौशिक ने कहा हिंदू जागरण मंच का अंतिम लक्ष्य भारत को पुन: विश्व गुरु के स्थान पर स्थापित करना है संपूर्ण हिंदू समाज हमारा कार्य क्षेत्र होने के कारण उसके स्वाभिमान व सुरक्षा का कार्य हमें करना हैं। संस्कारित, शक्तिशाली, स्वाभिमानी हिंदू से समाज का परिवर्तन होगा और इसी से हिंदू जागरण मंच अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी और यही एक मात्र मार्ग है। प्रदेश मंत्री सुरेंद्र कौशिक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष शिवेंद्र परिहार ने कहा की हिंदू जागरण मंच कि लक्ष्य को प्राप्त करने हमारी टीम पूरी तरह मेहनत कर कार्य करेगी और हिंदुओं को संगठित कर निश्चित ही भारत को पुन: विश्व गुरु बनाए जाने के लिए प्रयासरत होगी साथ ही उन्होंने कहा जल्द ही पूरी टीम का निर्माण कर एक बड़ी हिंदू जागरण मंच का सम्मेलन आयोजित की जाएगी। बैठक में विशेष रुप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दुर्ग नगर कार्यवाह महेश यादव, सेवा प्रमुख प्रमोद वाघ, सेवा भारती के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर हीसीकर, सेवा भारती की सचिव दिलीप देशमुख, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री सुरेंद्र कौशिक, वीरांगना वाहिनी के संयोजक प्रीति बाला शर्मा, युवा वाहिनी के जिला महामंत्री अनिल सिंह, दिलहरण सोलंकी, इंद्रजीत सिंह, भीमसेन, जगदीश निर्मलकर, मुकेश अग्रवाल, प्रकाश निहाल सहित हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।