सुवा गीत-नृत्य के संदेश गौरा-ईसरदेव बिहाव के आरो कराथे

सुवा गीत-नृत्य के संदेश गौरा-ईसरदेव बिहाव के आरो कराथे
मुंबई। फ़िल्म में शादी और बच्चे हो जाने के बाद एक लड़की के जिंदगी में कुछ करने के दूसरे मौके पर बनी फिल्म पंगा का जब टाइटल सांग 'ले पन्गा' रिलीज किया गया तब हर बच्चे के दिल से अपनी माँ के लिए यही आवाज़ निकली 'ले पन्गा'। पुणे के एम आई टी कॉलेज में फ़िल्म 'पन्गा' का जोशभरा गीत 'ले पंगा' रिलीज किया गया जिसके लांच के लिए खास कंगना रनौत, जस्सी गिल, डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी के साथ साथ शंकर महादेवन, एहसान, सिद्धार्थ महादेवन, दिव्य कुमार और हर्षदीप कौर कॉलेज में उपस्थित हुए। डॉ अदिति करात की अगुवाई में पंगा टीम पूना पहुँची थी। उसी अवसर पर 'पुणे महा मैराथन 2020' लॉन्च हुआ साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा के लिए 'क्लाइमेट फ़ॉर वर्ल्ड पीस' कैम्पेन के बारे में बताया गया। हजारों विद्यार्थियों के बीच गाने का लाइव परफॉर्मन्स हुआ जहां कंगना भी झूमने लगी। फ़िल्म के बारे में कंगना कहती है कि फ़िल्म की कहानी सुनते ही मेरे आंखों में आंसू आ गए थे। मेरे पास डेट्स नही थे लेकिन फ़िल्म की कहानी मुझे इतनी जबरदस्त लगी कि मैं स्वयं को इस फ़िल्म से दूर नही रख पाई। रही बात मुम्बई से दूर पुणे में गाने को रिलीज करने की तो यह आयडिया अश्वनी अय्यर तिवारी का था क्योंकि इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए यह गाना प्रेरणादायक बन सकता है। डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी का कहना है कि यह फ़िल्म हर उस माँ की कहानी हैं जो अपने सपने को पूरा करने के लिए दुबारा सपनों से पंगा लेती है ताकि उन्हें साकार कर सके। फ़िल्म की कहानी की तरह यह गाना भी श्रोताओं के रगों में जोश भर देगा। गाने को सुन वाकई दिल से यही आवाज आएगी कि अब अपने रिवाज़ों से, अपनी समाजों से अब हर बंधन से ले लो पन्गा। फ़िल्म 'पन्गा' 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी, फ़िल्म में मुख्य किरदार में हैं कंगना रनौत, जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा और नीना गुप्ता हैं। अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित इस फ़िल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो ने किया है।