बस्तर के युवराज का वल्र्ड म्यू थाई चेम्पियनशिप तुर्की अंटालिया के लिए चयन

बस्तर के युवराज का वल्र्ड म्यू थाई चेम्पियनशिप तुर्की अंटालिया के लिए चयन
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

जगदलपुर । जो बस्तर कभी नक्सलीय प्रकोप के लिए जाना जाता था वो बस्तर अब खेल के दुनिया मे भी अपना दस्तक देना शुरु कर दिया है हम बात कर रहे है बस्तर के म्यू थाई बॉक्सर युवराज सिंह की ।
बस्तर के युवराज सिंह 29 सितंबर से 08 अक्टूबर 2023 तुर्की युथ वल्र्ड चेम्पियनशिप मे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (ढ्ढह्रष्ट) से मान्यता प्राप्त संस्था ढ्ढस्नरू्र की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (रू्रढ्ढ) के तत्वावधान में यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन तमिलनाडु द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक - बालिका) वर्ग की राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन 25 से 30 मई 2023 तक श्व ङ्क क्क फि़ल्म सिटी रोड सन्तोष नगर, चेन्नई (तमिलनाडु) में किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में बस्तर जिले से युवराज सिंह ने अंडर 15 केटैगरी , माईनस 80 द्मद्द मे खेलते हुए असम के खिलाड़ी भार्गव बोराह एवं महाराष्ट्र के खिलाड़ी साहिल भूषण खंडारे को हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम कर पुन: यूथ वल्र्ड म्यू थाई चेम्पियनशिप तुर्की के लिए क्वालिफाई किया।
विगत छ: वर्षो से लगातार बस्तर के युवराज सिंह राज्यस्तरीय  , राष्ट्रीयस्तरीय म्यू थाई बॉक्सिंग मे अपने आयु वर्ग मे गोल्ड मेडलिस्ट है एवं पिछले वर्ष अंतराष्ट्रीय वल्र्ड म्यू थाई चेम्पियनशिप मलेशिया के कुआँलमपुर  मे पदक प्राप्त कर पूरे विश्व मे बस्तर का परचम लहराया था । युवराज पूरे छत्तीसगढ़ से एक मात्र खिलाड़ी है जिनका  चयन यूथ वल्र्ड म्यू थाई  चेम्पियनशिप तुर्की अंटालिया के लिए हुआ है जो पूरे बस्तर के लिए गर्व की बात है । युवराज के कोच अब्दुल मोईन  , मकसूदा हुसैन  , सुमन राव  ,  छत्तीसगढ़ म्यू  थाई संघ के अध्यक्ष लखन साहु ,  छत्तीसगढ़ म्यू थाई संघ के सचिव अनीस मेमन  ,  म्यू थाई संघ के नेशनल अध्यक्ष प्रसंजीत सिंघा सर ,  म्यू थाई संघ के नेशनल सचिव श्री राम ने युवराज सिंह को बधाई दिया एवं उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया ।