फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर: इस मशहूर एक्ट्रेस की प्लास्टिक सर्जरी के कारण हुई मौत
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। अर्जेंटीना की फेमस एक्ट्रेस और मॉडल सिल्विना लूना की मौत हो गई है। एक्ट्रेस ने 43 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिल्विना लूना की मौत की न्यूज सुन अर्जेंटीना फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल बना हुआ है। सिल्विना लूना अर्जेंटीन की पॉपुलर एक्ट्रेस, मॉडल और टीवी प्रेजेंटर थीं। बताया जा रहा है कि प्लास्टिक सर्जरी के चलते वह किडनी से जुड़ी परेशानियों से जूझ रही थीं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। एक्ट्रेस की अचानक मौत से उनके परिवार और करीबियों को बहुत बड़ा झटका लगा है। उनके दोस्त, एक्टर गुस्तावो कोंटी ने लिखा, हमने हमेशा आपसे प्यार किया है, हम हमेशा आपसे प्यार करते रहेंगे, हम एक ही रास्ते पर चले हैं, हम हमेशा दिल से एक साथ हैं। इतनी कम उम्र में सिल्विना की मौत चौंकाने वाली है। वह कई सालों से गंभीर रूप से बीमार थीं और कुछ समय से अस्पतालों के चक्कर काटती रहती थीं। उनके लगभग सभी हेल्थ इशू एक कॉस्मेटिक सर्जरी की वजह से शुरू हुए। एनीबल लोटोकी ने सालों पहले की गई कॉस्मेटिक सर्जरी के दौरान एक्ट्रेस के शरीर पर एक टॉक्सिक सब्सटैंस अप्लाई किया था।