नशा मुक्ति अभियान पर कलेक्टर ने की सामाजिक संस्थाओं से चर्चा 

नशा मुक्ति अभियान पर कलेक्टर ने की सामाजिक संस्थाओं से चर्चा 
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दुर्ग । कलेक्ट्रेट सभागार में विगत दिनों दुर्ग जिला कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी के दिशा निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान पर बैठक रखा गया था | बैठक की अध्यक्षता दुर्ग जिला कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी ने किया  | बैठक में में दुर्ग पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, नोडल अधिकारी,गायत्री परिवार दिया संगठन, कल्याणी नशा मुक्ति केंद्र, ब्रम्हाकुमारी के साथ-साथ अन्य सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित थे। बैठक में गायत्री परिवार के द्वारा स्कूल कॉलेज, स्लम एरिया में नुक्कड़-नाटक,पोस्टर, रैली, भाषण के द्वारा नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प पर चर्चा की गयी | बैठक में भारत सरकार और गायत्री परिवार द्वारा किये गए एमओयू पर भी चर्चा की गयी जिसमें,  युवा संगठन दिया छत्तीसगढ़ के द्वारा स्कूल, कॉलेज और सभा स्थान पर प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्य करने की योजना बनाई गई । कलेक्टर रिचा प्रकाश आज की युवा पीढ़ी को नशा से होने वाले दुष्परिणाम व नशा से कैसे बच सकते हैं ,आज के युवा पीढ़ी को बचाने का कार्य योजना को विस्तृत रूप से बताया । कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, डॉ जे.पी. मेश्राम जिला स्वास्थ्य अधिकारी, गायत्री परिवार से  डॉ. पी. एल. साव, डॉ योगेंद्र कुमार, ब्रह्मकुमारी से  बेनी भाई, कल्याणी नशामुक्ति केंद्र से अजय कल्याणी के साथ समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थिति थे।