सहकारिता के क्षेत्र में प्रीतपाल बेलचन्दन की प्रासंगिकता बढ़ी

सहकारिता के क्षेत्र में प्रीतपाल बेलचन्दन की प्रासंगिकता बढ़ी
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

- विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में प्रीतपाल बेलचन्दन ने अपने साझेदारी और प्रयासों से पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई..
दुर्ग। दुर्ग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल की रिकॉर्ड जीत में उनके चुनावी मैनेजमेंट का भरपूर हाथ रहा। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचन्दन व बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने चुनावी संचालन समिति की सफल अगुवाई की। प्रीतपाल बेलचन्दन पिछले विधानसभा चुनाव में विधायक ललित चंद्राकर के चुनाव संचालक थे। अपने चुनावी रणनीतियों से उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता ताम्रध्वज साहू को चारो खाने चित्त कर दिया था। 
दोनो चुनाव में प्रीतपाल बेलचन्दन ने अपने साझेदारी और प्रयासों से पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई।
पार्टी के नेता व किसानों का कहना है कि प्रीतपाल बेलचन्दन एक वरिष्ठ नेता हैं और छत्तीसगढ़ राज्य के सहकारिता के समर्थन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने अविभाजित दुर्ग जिले के किसानों को एकजुट कर उनकी सांझे विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उनकी रणनीति, कृषक प्रतिनिधित्व और  किसानों के बीच संबंध उन्हें एक प्रमुख नेता बनाता हैं । वे किसानों के विकास के लिए निरंतर काम करते रहे हैं। कांग्रेस सरकार में उन्हे झूठे मामले में फंसाकर 69 दिनों तक जेल में रखा गया। फिर भी उन्हे विरोधी तोड़ नही पाए। विरोधी उनके खिलाफ सबूत पेश नही कर सके।अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया।
प्रीतपाल बेलचन्दन का कृषि और सहकारी के साथ सशक्त साझेदारी महत्वपूर्ण है। उनका योगदान किसानों के  विकास और समृद्धि के मार्ग को सुदृढ़ करता है और राज्य के लोगों के हित में काम करने में मदद करता है। छत्तीसगढ़ में सहकारिता के जरिए विकसित कृषक समाज के लिए नए और सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में उनका कदम कोई डगमगा न सका है। आज दुर्ग जिला सहित प्रदेश में  सहकरिता को प्रीतपाल बेलचन्दन जैसे नेता की महती आवश्यकता है। विकसित छत्तीसगढ़ की राह को सफल बनाने सहकारिता को और विस्तार देने प्रीतपाल जैसे नेताओं को सामने लाना समय का तकाजा है।