अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही, 2 आरोपी हुए ग्रिफ्तार

अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही, 2 आरोपी हुए ग्रिफ्तार
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही
एमसीबी/मनेंद्रगढ़। जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने एन एच 43 पर सड़क किनारे क्षति ग्रस्त अवस्था में खड़ी एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की कार से अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की है।जप्त शराब की कीमत 78000 रुपए बताई जा रही है। उपरोक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 04/03/24 को मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मध्यप्रदेश बिजुरी की ओर से एक बिना नंबर की कार में अंग्रेजी गोवा शराब अवैध रूप से मनेन्द्रगढ़ की ओर लाई जा रही है।प्राप्त सूचना से पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह को अवगत कराया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ए.टोप्पो के निर्देश पर टीम गठित कर मुखबिर के बतायें स्थान सिंह पेट्रोल पंप के पास मेन रोड एन.एच. 43 मुखबिर की सूचना की तसदीक हेतू गए,जहां एन.एच. 43 रोड किनारे एक सफेद रंग की क्षतिग्रस्त हालत में बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की कार खड़ी थी ,रोड किनारे संदिग्ध रूप से खड़ी कार मिलने पर,कार का गेट खोलकर कार की तलाशी ली गई,कार के सामने सीट,पीछे की सीट एवं डिक्की में कुल 13 खाकी रंग का कार्टून (पेटी) में अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक पेटी में 180 एम.एल.50 नग भरी हुई शीशी कुल 650 पाव कुल अंग्रेजी शराब 117 लीटर कीमत करीब 78,000/- रूपये पाई गई। वाहन का चेकिंग करने पर वाहन का चेचिस नंबर MAKGD852D7N369624 एवं इंजन नंबर L15A30083852
पाया गया व वाहन की कीमत 2,50,000/- रूपये कुल रकम 3,28,000/- रूपये को जप्त किया गया।चूंकि घटना स्थल के आसपास कोई व्यक्ति नही मिला, इसलिए अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाया गया।विवेचना के दौरान अज्ञात चालक की पतासाजी करने पर मो. सलमान उर्फ अप्पा पिता मो. नसीम उम्र 30 वर्ष वार्ड नं. 04 नाला उस पार मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ एवं मो. रफीक पिता स्व. अनवर अली उम्र 38 वर्ष सा. रेलवे फाटक के पास वार्ड नं. 07 मौहारपारा स्थाई निवासी वार्ड नं. 10 महलपारा रोड बैकुंठपुर थाना बैकुंठपुर से पूछताछ की गई,पूछताछ करने पर दोनो ने अपना जुर्म स्वीकार किया,जिन्हें दिनांक 05/03/24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कौशिक, सउनि मो. नईम खान, प्र. आर. पुष्कल सिन्हा, प्र.आर.राकेश शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर,आर. ज्ञानेश्वर राजवाड़े,आर. कैलाश यादव,सोनल पाण्डेय,आर.भूपेन्द्र यादव का सराहनीय योगदान रहा।