वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति संरक्षण का संदेश दिया...

वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति संरक्षण का संदेश दिया...
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

- केस्ट स्टील एवं पावर प्रा. लि.ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस..
दुर्ग। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के पर केस्ट स्टील एवं पावर प्रा.लि द्वारा 5 जून को पावर प्लांट, संस्थान परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम 2024 का शुभारंभ पौधों का रोपण कर किया गया। इस अवसर पर सेवानियुक्तों में पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन एवं भूमि का पुर्नोद्धार, मरूस्थलीकरण और सूखे से निपटने की शक्ति है की भावना के प्रचार प्रसार के लिए पर्यावरण स्लोगन, पोस्टर एवं सुझाव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानियुक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर प्रकृति के साथ हमारे संबंध के प्रति सजकता का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर उपस्थित सेवानियुक्तों को अपने संदेश में संस्था के मुख्य परिचालन अधिकारी बी.व्ही. नारायणा ने वृक्ष की महत्ता, सूखे से निपटने एवं जल संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए इस वर्ष पर्यावरण दिवस की थीम "भूमि का पुर्नोद्धार, मरूस्थलीकरण और सूखे से निपटने की शक्ति के उपाय एवं सुझाव पर ध्यान केन्द्रित करना है एवं इकाई को प्रदूषण मुक्त बनाने पर सारगरभित संदेश सेवानियुक्तियों को दिया। कार्यक्रम में उपस्थित बी.व्ही. नारायणा, केदारनाथ राउत, हरीश गुप्ता, संजय मिश्रा, ईश्वरा राव, सत्यप्रकाश शर्मा, कांति ऋषि, महेश साहू एवं इकाई के सेवानियुक्तों उपस्थित रहे। साथ ही सभी सेवानियुक्तों ने वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति संरक्षण का संदेश दिया।