तेंदूपत्ता तोडऩे गए दंपति पर भालूओं ने किया हमला, पति गंभीर

तेंदूपत्ता तोडऩे गए दंपति पर भालूओं ने किया हमला, पति गंभीर

बालोद-रायपुर । ब्लॉक के ग्राम कांडे में शनिवार को सुबह  करीब 5:30 बजे एक ग्रामीण और उसकी पत्नी पर दो भालूओं ने हमला कर दिया। इस बीच महिला किसी तरह से पेड़ पर चढ़कर खुद की जान बचाई, इस बीच भालुओं ने उसके पति को बुरी तरह से नोंच डाला था। घबराई महिला ने आसपास के लोगों को मदद के लिए आवाज दी और इसके बाद भालू वहां से भाग गए।
वर्तमान में बालोद जिले में तेंदूपत्ता तोड़ाई का काम जोरशोर से चल रहा है। ग्रामीण बड़ी संख्या में तड़के जंगल पहुंचकर तेंदूपत्ता तोडऩे में लगे हुए हैं। ग्राम कंडे निवासी महेंद्र नेताम और उसकी पत्नी भी जंगल में तेंदूपत्ता तोडऩे गए थे कि इसी दौरान दो भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास पत्ता तोड़ रहे अन्य लोग मौके पर पहुंचे तब तक भालू भी जंगल में वापस भाग गए थे। घायल महेंद्र नेताम को तत्काल संजीवनी वाहन की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। वन विभाग द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि सुरक्षा का ध्यान रखते हुए भालू य अन्य जंगली जानवर प्रभवित घने जंगल में जाने से बचें, घटना के बाद वन विभााग भी अलर्ट हो गया है और लोगों को लगातार आगह कर घने जंगल में जाने से बचने की सलाह दे रहा है।