देवशयनी एकादशी आज, चार माह बन्द रहेंगे मांगलिक कार्य

देवशयनी एकादशी आज, चार माह बन्द रहेंगे मांगलिक कार्य

रायपुर । आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन पालनहार भगवान विष्णु चार माह तक शयन में चले जाते हैं। इस दौरान सभी मांगलिक कार्य बंद कर दिया जाता है। चातुर्मास में सभी देव सो जाते हैं और सृष्टि का संचालन भगवान शिव के हाथों में आ जाता है। इस बार देवशयनी एकादशी के दिन चार शुभ योग बन रहे हैं। अब चार माह तक कुंवारों को शादी के लिए इंतजार करना पड़ेगा।देवशयनी एकादशी आज है। हिंदू धर्म के अनुसार इस दिन भगवान हरि नारायण विष्णु शयन करते हैं। भगवान विषय के शयन करने के कारण सभी तरह के मांगलिक कार्य 4 माह बंद हो जाएंगे। इस बार 11 नवंबर को देवउठनी एकादशी से देव उठेंगे। पंडितों के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 11 नवंबर को शाम 6.46 बजे पर शुरू होगी। 12 नवंबर को शाम 4.04 बजे समाप्त होगी। इस प्रकार 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। इसके अगले दिन तुलसी विवाह है। व्रती तुलसी विवाह 13 नवंबर को सुबह 6.42 बजे से लेकर 8.51 बजे तक व्रत खोल सकते हैं। आषाढ़ शुक्ल एकादशी के दिन देवशयनी एकादशी मनाई जाती है, जो कार्तिक शुक्ल एकादशी यानी 4 माह तक विष्णु का शयनकाल माना जाता है। देवशयनी या हरिशयनी एकादशी का व्रत करने से समस्त पाप नष्ट होते हैं।चार माह के व्रत- त्यौहारइस बार 17 जुलाई से देवशयन काल शुरू हो रहा है, जो 118 दिन चलेगा। पिछली बार सावन अधिकमास का होने के कारण 148 दिन चला था। इस बार पिछले बार से सभी त्योहार लगभग 11 दिन जल्दी आ रहे हैं। इसमें 19 अगस्त रक्षाबंधन, 26 अगस्त जन्माष्टमी, 7 सितम्बर गणेश चतुर्थी, 3 अक्टूबर शारदीय नवरात्र, 12 अक्टूबर दशहरा, 1 नवंबर दीपावली शामिल है।