एक गांव ऐसा जहां विधायक को पहुंचने में लगे 78 साल

एक गांव ऐसा जहां विधायक को पहुंचने में लगे 78 साल
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

-कांग्रेस विधायक अम्बिका मरकाम के पहली बार गांव पहुंचने पर हुआ पांरपरिक नृत्य से स्वागत
धमतरी। सिहावा विधानसभा क्षेत्र का एक गांव ऐसा है, जहां किसी विधायक को पहुंचने में 78 साल का लंबा समय लग गया। जबकि गांव की दूरी ब्लॉक मुख्यालय से महज 35 कि.मी. है। गांव नक्सल संवेदनशील तथा पहुंच मार्ग नहीं होने के कारण कोई भी विधायक अब तक यहां नहीं पहुंचा था। खास बात यह है कि अति नक्सल संवेदनशील क्षेत्र व टाइगर रिजर्व का रिसगांव क्षेत्र विकास विहिन क्षेत्र है, जहां न सड़क है न बिजली है और न कोई मूलभूत सुविधा है। रिसगांव के आश्रित ग्राम करका में नवीन स्कूल के लोकार्पण समारोह में कांग्रेस विधायक अंबिका मरकाम अपने कार में हिचकोले खाते जंगल के रास्ते  होते पहुंचीं। आजादी के बाद इस गांव में पहली बार विधायक अम्बिका मरकाम पहुंचीं,तो ग्रामीण गदगद हो गए। बाजे-गाजे तथा पारंपरिक नृत्य से उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। यहां विधायक ने स्कूल भवन का लोकार्पण किया।

वहीं गांव में विधायक ने देवी-देवता के स्थान में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि व खुशियाली के लिए कामना की। विधायक द्वारा देवगुड़ी के लिए भी भूमिपूजन किया गया है। इसके अलावा उन्होने सीसी सड़क,पक्की नाली,गांव की हर छोटी समस्याओं का निराकरण करने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है। इस दौरान विधायक अम्बिका मरकाम ने ग्रामीणों को बताया कि एंबुलेंस के लिए स्वास्थ्य विभाग से बात हुई है। 1 जूलाई को रिसगांव क्षेत्र को एम्बुलेंस मिलने की उन्होने जानकारी दी। उन्होने यह भी कहा कि अगर इसके बाद भी व्यवस्था नहीं होती है तो वे स्वास्थ्य मंत्री से नया एम्बुलेंस मांगेगी। विधायक अम्बिका मरकाम ने कहा है कि मुझे क्षेत्र की जनता ने विधायक चुना है और मैं इस गांव में पहुंची हूं। जहां अब तक कोई विधायक नहीं पहुंचे थे। ग्रामीणों की समस्या निराकरण के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। मालूम हो कि रविवार को करका से लगभग 10 किमी दूर आमझर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुआ था। मुठभेड़ में एक नक्सली का एनकाउंटर भी हुआ था। इस क्षेत्र में अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि भी आने से परहेज करते है। रिसगांव पंचायत मुख्यालय 6 किमी दूर जंगल अंदर सोंढूर डैम के डुबान में यह ग्राम बसा हुआ है।