संपत्ति, शक्ति, संस्कृति और संस्कार मानव जीवन में इन सभी की सार्थकता है-संत श्री गौरव मुनि

संपत्ति, शक्ति, संस्कृति और संस्कार मानव जीवन में इन सभी की सार्थकता है-संत श्री गौरव मुनि
- कैदी के फरार होने से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप दक्षिणापथ, कवर्धा। कवर्धा जिला जेल में गांजा तस्करी के मामले में विचाराधीन बन्दी दुखी राम दिगल पिता सुदर्शन दिगल उम्र 25 वर्ष निवासी गीदापाड़ा जिला करामाल राज्य उड़ीसा का जो 4 मार्च 2022 से जिला जेल में बन्द था। जिसके तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल लाया गया था जहाँ से कैदी ने तैनात जेल प्रहरी व अस्पताल स्टाफ को चकमा देकर फरार हो गया। जेल अधीक्षक योगेश बंजारे ने बताया बन्दी दुखीराम शनिवार को जेल में सीने में दर्द व उल्टी होने की बात बताई जिसके कारण उपचार के लिए शनिवार रात कवर्धा जिला अस्पताल में दाखिला कराया गया । जिसे सामान्य वार्ड में अन्य मरीजों के साथ रखा गया था वही जेल प्रहरी इसकी निगरानी कर रहे थे। जो आज सुबह 4:30 बजे जेल प्रहरी को चकमादेकर अस्पताल से भाग खड़ा हुआ। पुलिस सभी दिशा में जिले के सभी थाने में सूचना दे चेकपोस्ट बनाकर वाहनों की तलाश सरगर्मी से किया जा रहा है।