होम / बड़ी ख़बरें / ब्रह्माकुमारीज आनंद सरोवर बघेरा में महाशिवरात्रि पर्व पर द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं चैतन्य झाँकी का आयोजन
बड़ी ख़बरें
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बघेरा स्थित "आनंद सरोवर " दुर्ग में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 8 फरवरी से 16 फरवरी तक नौ दिवसीय " शिव दर्शन आध्यात्मिक मेला " का आयोजन किया जा रहा है ।
इस झाँकी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारीज दुर्ग की संचालिका ब्रह्माकुमारी रीटा बहन ने बताया कि प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर संस्था द्वारा भिन्न-भिन्न झाँकी का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष भी 40 फीट ऊँचा शिवलिग, शिवलिंग पर अनवरत अनोखा दुग्धाभिषेक, शिव-शंकर की चैतन्य झाँकी, आत्मा-परमात्मा का भेद,सृष्टि के उत्थान एवं पतन का अद्भुत दर्शन, सूर्य-चंद्र तारागण से पार की अनोखी दुनिया का रहस्य को आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के द्वारा दिखायी जायेगी । मेले का समय प्रतिदिन सुबह 6:00 से दोपहर 1:00 बजे तक एवं शाम 5:00 से रात्रि 10:00 बजे तक रहेगा ।
उल्लेखनीय है कि शिवरात्रि परमात्मा "शिव" के अवतरण का यादगार है । निराकार परमपिता परमात्मा "शिव" 1936 में दादा लेखराज के मानवीय शरीर में प्रविष्ट होकर सर्वप्रथम ज्ञान दिया कि आप चैतन्य शक्ति आत्मा हो एवं दुनिया में सर्व मनुष्य आत्माएं आपस में भाई-भाई हैं व एक निराकार परमात्मा की संतान है । एवं दादा लेखराज का दिव्य नाम प्रजापिता ब्रह्मा दिया एवं
परमात्मा "शिव" इस सृष्टि में नयी दैवी दुनिया के स्थापना अर्थ परमात्मा "शिव" इस सृष्टि में नयी दैवी दुनिया के स्थापना अर्थ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का स्थापना किए । परमात्मा के इस दिव्य कर्तव्य का कार्य विगत 90 वर्षों से चल रहा है इसलिए सर्व मनुष्य आत्माओं को परमात्मा द्वारा दिये गये ज्ञान को देने इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व अत्यंत उमंग-उल्लास से मनाया जाएगा। इस वर्ष विशेष नृत्य नाटिका "नशा नाश का द्वार है - राजयोग सफलता का है " का आयोजन इस मेले में विशेष आकर्षण का केंद्र होगा ।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के बघेरा में स्थित "आनंद सरोवर " परिसर शहर के कोलाहल और भीड़-भाड़ से दूर अत्यंत सुरम्य, शांतमय,मनोरम स्थल है । यहाँ आने मात्र से ही मन को अलौकिक शांति व सुखमय वातावरण की अनुभूति होती है । यहाँ 2000 से अधिक लोगों के बैठने के लिए विशाल "कमला दीदी सभागृह " मेडिटेशन कक्ष,सभाकक्ष आदि निर्मित है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.