होम / बड़ी ख़बरें / भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने वीबीजी रामजी अधिनियम को लेकर ग्राम हनोदा व खमहरिया में लगाई जनचौपाल
बड़ी ख़बरें
-विकसित भारत का रामजी अधिनियम ग्रामीण क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलेगा – सुरेंद्र कौशिक

दुर्ग। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा ग्रामीण विकास को गति देने हेतु लागू किए गए विकसित भारत के रामजी अधिनियम को लेकर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला दुर्ग के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत उतई मंडल के ग्राम हनौदा एवं खमहरिया में जनचौपाल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अगुवाई पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष तेखन सिन्हा ने की। जनचौपाल के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत के रामजी अधिनियम की विशेषताओं और लाभों की विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत का रामजी अधिनियम मनरेगा का उन्नत, अधिक प्रभावी और पारदर्शी रूप है। जहां मनरेगा में 100 दिनों का रोजगार मिलता था, वहीं इस नए अधिनियम के अंतर्गत ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों के सुनिश्चित रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी।
उन्होंने बताया कि मजदूरी का भुगतान अब 7 दिनों के भीतर किया जाएगा, और यदि भुगतान में विलंब होता है तो मजदूरों को अतिरिक्त राशि दी जाएगी, जिसे मजदूरी पर ब्याज के रूप में माना जाएगा। इससे मजदूरों को न्याय मिलेगा और वर्षों से चली आ रही भुगतान में देरी की समस्या समाप्त होगी।
कुल मिलाकर यह अधिनियम ग्रामीण भारत की तस्वीर और तकदीर बदलने वाला साबित होगा।
वहीं पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष तेखन सिन्हा ने कहा कि इस अधिनियम में कृषि कार्यों को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। बुवाई और कटाई के समय 60 दिनों तक कार्य रोके जा सकेंगे, जिससे किसानों को पर्याप्त मजदूर उपलब्ध होंगे और कृषि गतिविधियां प्रभावित नहीं होंगी। इससे ग्रामीण पलायन रुकेगा और कृषि उत्पादन में स्थिरता आएगी।
उन्होंने कहा कि मनरेगा में पूर्व में फर्जी मास्टर रोल, मशीनों के उपयोग और अनियमितताओं की शिकायतें आती थीं, जिन्हें नया अधिनियम स्वतः समाप्त करेगा और पारदर्शिता को बढ़ावा देगा।
कार्यक्रम में मंडल भाजपा महामंत्री प्रवीण यदु, कमलेश हिरवानी, सरपंच सुनीता साहू, दुलारी देशलहरे, संदीप कहार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। जनचौपाल में ग्रामीणों ने रुचि के साथ सहभागिता की और अधिनियम को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.