होम / बड़ी ख़बरें / टैक्स नहीं भरने पर कटे नल कनेक्शन, दबाव में कई बकायादारों ने किया भुगतान
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बकाया कर वसूली को लेकर लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश एवं राजस्व अधिकारी आर.के. बोरकर के मार्गदर्शन में राजस्व उप निरीक्षक संजय मिश्रा,राजस्व उप निरीक्षक रामखिलावन शर्मा, के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने आज वॉर्ड क्रमांक 27 एवं 28 में कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान वॉर्ड नंबर 28 में सोहन सिंह/तुलसा सिंह द्वारा लंबे समय से 1,34,807 रुपये का टैक्स जमा नहीं किए जाने पर उनके परिसर के दो नल कनेक्शन विच्छेदित किए गए। इसी वॉर्ड में पुष्पा देवी/प्रताप सूर्यवंशी के यहां भी 53,349 रुपये बकाया टैक्स नहीं चुकाने पर एक नल कनेक्शन काटा गया।
कार्रवाई के दबाव में वॉर्ड 28 के ही कृपाल सिंह ने मौके पर 14,872 रुपये टैक्स राशि जमा की। वहीं वॉर्ड नंबर 27 में सरस्वती त्रिपाठी ने नल कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई से बचने के लिए 23,497 रुपये का भुगतान किया। इसी वॉर्ड में संजय ताम्रकार ने भी 15,673 रुपये टैक्स राशि निगम में जमा की।
नगर निगम के राजस्व विभाग ने स्पष्ट किया कि बकाया टैक्स जमा नहीं करने वाले करदाताओं के विरुद्ध इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर कर का भुगतान कर अनावश्यक कार्रवाई से बचें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.