होम / बड़ी ख़बरें / जिला चिकित्सालय में 77वां गणतंत्र दिवस गरिमामय रूप से सम्पन्न
बड़ी ख़बरें
-सिविल सर्जन डॉ. ए.के. मिंज ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कर्मियों का हुआ सम्मान
दुर्ग। जिला चिकित्सालय परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गरिमामय वातावरण में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वजारोहण चिकित्सालय प्रमुख सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. ए.के. मिंज द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज दानी, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजू ग्लैंड, आरएमओ डॉ. अखिलेश यादव उपस्थित रहे। साथ ही जीवन दीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य विजय ताम्रकार, आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।
उपस्थित चिकित्सकों में डॉ. हेमंत साहू, डॉ. आर.के. मल्होत्रा, डॉ. बी.आर. साहू, डॉ. विपिन जैन, डॉ. सरिता मिंज, डॉ. आर.के. नायक, डॉ. संजय वालवेंद्र, डॉ. बी.एल. मरकाम, डॉ. देवेंद्र साहू, डॉ. विनीता ध्रुव, डॉ. श्रेया, डॉ. ओ.पी. वर्मा शामिल रहे। इसके अतिरिक्त मेट्रन सी. बोरकर, सरोज सिंह, शाइनी चेरियन, सती गुप्ता सहित अन्य नर्सिंग एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ दुर्ग इकाई के अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता, वी.एस. रावत, लक्ष्मी धोते सहित संघ के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। ध्वजारोहण के पश्चात सेवा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य संघ के संभागीय अध्यक्ष अजय नायक द्वारा किया गया। कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति और सेवा भावना के साथ उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.