होम / बड़ी ख़बरें / पुराने पैसों के विवाद में युवक की हत्या, सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस की त्वरित कार्यवाही
बड़ी ख़बरें
एक आरोपी हिरासत में, अन्य की तलाश जारी
दुर्ग। पुराने पैसों की वसूली को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 25 जनवरी 2026 को थाना सुपेला से मर्ग क्रमांक 0/2026 धारा 194 बीएनएसएस की मर्ग डायरी प्राप्त हुई थी। मर्ग जांच के दौरान मृतक ऋषि निर्मलकर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट, गवाहों के कथन तथा मृतक के पिता के बयान के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ाई गई।
जांच में यह तथ्य सामने आया कि दिनांक 24 जनवरी 2026 को होटल 36 इन, इंदिरा मार्केट, दुर्ग में पुराने पैसों की वसूली को लेकर हुए विवाद के दौरान आरोपियों ने मृतक ऋषि निर्मलकर के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की थी। मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए ऋषि निर्मलकर को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मर्ग पंचनामा, गवाहों के कथन, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट एवं स्पर्श अस्पताल की डेथ समरी के अवलोकन उपरांत प्रथम दृष्टया अपराध घटित होना पाए जाने पर आरोपियों प्रशांत राव पिता लक्ष्मण राव एवं अन्य साथियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 48/2026, धारा 103, 3(5) बीएनएस के तहत थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
प्रकरण में आरोपी प्रशांत राव पिता लक्ष्मण राव को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश लगातार जारी है। मामला विवेचनाधीन है।
दुर्ग पुलिस द्वारा प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही तत्परता से की जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.