होम / बड़ी ख़बरें / छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स दुर्ग ने गणतंत्र दिवस पर दिया एकता का संदेश
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स दुर्ग द्वारा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर तहसील कार्यालय के सामने, दुर्ग में प्रातः 9:00 बजे देशप्रेम, भाईचारा, एकता एवं सामाजिक समरसता के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजन किया गया। ध्वजारोहण किशन खंडेलवाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स जिला दुर्ग के वरिष्ठ सदस्य द्वारा किया गया पश्चात चेम्बर ऑफ कॉमर्स जिला, दुर्ग द्वारा नवदृष्टि फॉउंडेशन के सदस्यों का शाल श्रीफल मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया। किशन खंडेलवाल का लाइफ टाइम अच्युमेंट को मोमेंटो साल श्रीफल से सम्मान किया गया ।
गणतंत्र दिवस हमारे संविधान की शक्ति और राष्ट्र की एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स दुर्ग के जिला अध्यक्ष अनूप गटागट के नेतृत्व में तिरंगे के सम्मान के साथ यह संदेश दिया गया कि राष्ट्र निर्माण में आपसी विश्वास, एकजुटता और भाईचारा अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम सार्वजनिक स्थल पर आम जनता के बीच आयोजित किया गया, जिसमें यह संदेश दिया गया कि हम सब एक हैं और सामाजिक सौहार्द ही देश की मजबूती की आधारशिला है।
2047 का भारत ऐसा होगा जहाँ आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने एवम अमृत काल का समय होगा ...
भारत विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा
विज्ञान, तकनीक, अंतरिक्ष और नवाचार में भारत नेतृत्व करेगा
भारत निर्माण, डिजिटल तकनीक और स्टार्टअप्स का वैश्विक केंद्र बनेगा
विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचेगा
इस अवसर पर जिला चेयरमैन किशोर जैन , जिला महामंत्री कुलदीप सिंह, अशोक राठी, शिव चंद्राकर, प्रहलाद रूंगटा , जवाहर जैन, अरुण दूगड़ , सुदीप सनातनी, सतीश समर्थ, उत्तम बरडिया, हेमंत गोयल, उदय शंकर त्रिपाठी, राजेश नहाटा, विनय खंडेलवाल, आनंद जैन, मनोज अग्रवाल, संजय खंडेलवाल, संजय केसवानी, राम खत्री, मेंहदी भाई, महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती मानसी गुलाटी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती मधुबाला सिंह, जिला महामंत्री श्रीमती नीतू श्रीवास्तव, चंचल पारख, श्वेता सिंह, रूपलता साहू, लिलेश्वरी साहू, रोशनी साहू, आराधना पांडे, संजू शर्मा, दीना सोनी सहित चैंबर के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
नवदृष्टि फाउंडेशन द्वारा ब्लड डोनेट, आई डोनेट, मेडिकल कॉलेज के छात्रों को शिक्षा के लिए डेथ बॉडी डोनेट जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य किये जाते है।
कुलवंत भाटिया एवम राज आडतिया संस्था द्वारा किये जाने वाले कार्यो की रुपरेखा बताई गयी चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स जिला दुर्ग में संस्था की खूब प्रसंशा की।
कुलवंत भाटिया, राज आडारिया, राजीव अग्रवाल, पियूष मालवीय, राकेश जैन, हरमन दिलई, यतेन्द्र चावड़ा, रितेश जैन, सुरेश जैन, जीतेन्द्र काटिया, राजेश पारख, सतेन्द्र राजपूत, एवम अन्य लोगो का सम्मान मोमेंटो साल श्रीफल से सम्मान किया गया।
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स दुर्ग द्वारा आगे भी राष्ट्रहित एवं सामाजिक एकता के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.