होम / बड़ी ख़बरें / लोहारा ब्लॉक मुख्यालय इस बार गणतंत्र दिवस में रहा सुना, एसडीएम की लापरवाही से नहीं हुआ इस बार आयोजन
बड़ी ख़बरें
बालोद। भारत देश के सभी गांव शहर, गली कस्बों, सरकारी और निजी दफ्तरों में आज 26 जनवरी के दिन ध्वजारोहण के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उत्साह पूर्वक गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया। जिला मुख्यालयों से लेकर सभी ब्लॉक मुख्यालयों में भी गणतंत्र दिवस पर्व का आयोजन किया गया। लेकिन बालोद जिले के डौंडी लोहारा ब्लॉक मुख्यालय में इस बार गणतंत्र दिवस का पर्व सुना रहा। हर साल लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाला राष्ट्रीय पर्व इस बार आयोजित ही नहीं हुआ। आयोजन नहीं होने को लेकर आप लोग एक दूसरे पर टिकरा फोड़ के नजर आ रहे हैं तो कुल मिलाकर इसमें लापरवाही डौंडी लोहारा के अनुविभागीय दंडाधिकारी शिवनाथ बघेल की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है।
हर साल ब्लॉक स्तरीय आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्व से एक सप्ताह पहले ही सभी विभाग के अधिकारियों और जनपद से लेकर नगर पंचायत तक के जनप्रतिनिधियों की बैठक कर आयोजन से संबंधित रणनीतियां बनाई जाती थी और सभी विभागों को जिम्मेदारी का बंटवारा किया जाता था। लेकिन इस बार ना तो बैठक का आयोजन किया गया और ना ही आयोजन की रणनीति बनाई गई। हर साल संबंधित एसडीएम बैठक का आयोजन कर आयोजन की तैयारी करता था। मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाना था लेकिन उससे एक दिन पहले जब नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजन को लेकर एसडीएम फिर से चर्चा की गई तो उन्होंने बात टाल दी और शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए आयोजन में कई तरीके के कार्यक्रमों को नहीं कराया जाने का हवाला दे दिया। जिसके चलते इस बार ब्लॉक स्तर पर होने वाला विशाल आयोजन नहीं हो पाया। आयोजन नहीं होने से स्थानीय लोगों में जमकर नाराजगी है।
वहीं पूरे मामले को लेकर जब अनुभाग्य दंडाधिकारी शिवनाथ बघेल से फोन पर चर्चा करने की कोशिश की गई। तो पहले उन्होंने नगर पंचायत द्वारा हर साल आयोजित कराए जाने की बात कही। फिर आयोजन में प्रशासन की दखल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने गोल-गोल जवाब देते हुए बीच में ही फोन काट दिया। स्पष्ट होता है कि आयोजन नहीं होने की पूरी जवाब देही एसडीएम की है। अब देखने वाली बात होगी कि राष्ट्रीय पर्व पर आयोजन नहीं होने के जवाबदार जिम्मेदारों पर शासन की ओर से क्या कुछ कार्यवाही की जाती है।
इधर विपक्ष के लोगों की ओर से जानबूझकर षड्यंत्र कर बेहतर छवि वाले नगर पंचायत डौंडी लोहारा के अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम पर ठीकरा फोड़ने में लगे हुए हैं। जबकि पूरे मामले पर जब अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर कई बार प्रशासनिक जिम्मेदारों से चर्चा करने की उन्होंने कोशिश की लेकिन जिम्मेदारों ने आयोजन को लेकर गंभीरता नहीं दिखाए और एक दिन पहले उन्होंने आयोजन करने की बात कही। आखिर इतने बड़े आयोजन को तैयारी एक दिन में कर पाना कैसे संभव होगा। कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी की जा रही है जबकि आयोजन नहीं होने की वास्तविकता कुछ और है।
नगर पंचायत अध्यक्ष और डौंडी लोहारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मिल जुलकर सभी आयोजन को भव्य रूप से मनाते आ रहे हैं। आयोजन की एकजुटा हर बार प्रदेश में चर्चा में रही है। लेकिन इस बार प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस के आयोजन पर गंभीरता नहीं दिखाए जाने और लापरवाही किए जाने के चलते आयोजन नहीं हो पाया और राष्ट्रीय पर्व सुना रहा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.