दुर्ग। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिलेभर में व्यापक जनजागरूकता अभियानसंचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत शासकीय संस्थानों, बैंक परिसरों, स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों एवं प्रमुख चौक-चौराहों पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से संबंधित बैनर, पोस्टर एवं जागरूकता सामग्री प्रदर्शित की जा रही है।
इन बैनर व पोस्टरों के माध्यम से नागरिकों को ड्रिंक एंड ड्राइव न करने, तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन न चलाने, मालवाहक वाहनों में यात्रा न करने, दोपहिया वाहन चालकों व पीछे बैठने वाले यात्रियों द्वारा हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रेरणादायक कविताओं, स्लोगनों एवं संदेशात्मक पोस्टरों को भी प्रदर्शित किया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हो और वे स्वयं सहित अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के प्रति अधिक संवेदनशील बन सकें।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन प्रतिवर्ष 1 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जाता है। सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण से यह तथ्य सामने आया है कि कुल दुर्घटनाओं में लगभग 78.7 प्रतिशत दुर्घटनाएं चालकों की त्रुटियों के कारण होती हैं। इनमें प्रमुख रूप से शराब अथवा मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग, क्षमता से अधिक सवारी बैठाना, निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज वाहन चलाना तथा थकान की अवस्था में वाहन चलाना शामिल है।

यातायात पुलिस दुर्ग का यह अभियान नागरिकों को इन कारणों से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति सतर्क करने और सुरक्षित, अनुशासित एवं जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाने हेतु प्रेरित करने की दिशा में एक प्रभावी पहल है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर सुरक्षित यातायात संस्कृति को प्रोत्साहित किया जा सके।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.